मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : विकासखंड मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत रानीपुर राजमो में विकासखंड स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा पूर्व मंत्री एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य भाजपा के द्वारा गो पूजन के साथ किया गय। तत्पश्चात फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर मेले का औपचारिक उद्घाटन किया गय। मेले की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्री राणा प्रताप सिंह व संचालन डॉ रमेश पशु चिकित्सा अधिकारी गंभीरपुर के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन एवं कार्यों पर प्रकाश डाला एवं किसान द्वारा पशुपालन करके अपनी आय को दुगनी कैसे करेंगे पर विस्तृत जानकारी दिए। लालजी यादव पशु चिकित्सा अधिकारी मुहम्मदपुर ने पशुओं में सामयिक बीमारियां उसकी रोकथाम एवं चिकित्सा टीकाकरण कृमि नाशक दवा पान के विषय में जानकारी दीया । डॉ रमेश के द्वारा पशु पोषण संतुलित आहार पशु चारा कुक्कुट पालन एवं डेयरी व्यवसाय पर विस्तृत जानकारी दी गई ।डॉ सिकंदर के द्वारा पशुओं में बांझपन बार-बार गर्मी में आना गर्वित ना होना के कारण एवं उसका निवारण के विषय में जानकारी दिया ।डॉ सर्वेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान गोकुल मिशन के अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान एवं पशुधन बीमा के विषय में जानकारी दिया । मेले में कुल 483 पशुओं की निशुल्क चिकित्सा किया गया। मेले में मीना सरोज, दयाराम प्रजापति ,ज्ञानचंद, हरीश चंद्र प्रसाद, वेद प्रकाश, प्रमोद कुमार ,अखिलेश ,महेश आज कर्मचारियों का सक्रिय योगदान रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment