.

.
.

मुबारकपुर तिहरे हत्याकांड के पीडित परिवार को समाजसेवी ने दी 50 हजार की सहायता

असहायों की सेवा करना मानव समाज की सबसे बड़ी खिदमत है-मुमताजुद्दीन

मुबारकपुर/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर के भरौलिया गांव में विगत 25 नवंबर को हुई तिहरे हत्याकांड में मासूम बच्चे समेत पति-पत्नी की हुई मौत तथा दो घायल की पीड़ा को देखते हुए नगर के प्रमुख समाजसेवी मुमताजुद्दीन उर्फ लाडले ने शुक्रवार को पीड़ित परिवार के बड़े पुत्र सुहेल अख्तर को नमाज ए जुमा के बाद उनके आवास पर पहुंचकर 50 हजार का चेक प्रदान किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ईश्वर ने मुझे आज इसका अवसर दिया है कि इस मासूम की आर्थिक स्थिति में थोड़ा सहयोग करूँ । उन्होंने मांग की कि इस बच्चे की शिक्षा तथा जीवन यापन के लिए सरकार को भी आर्थिक मदद देनी चाहिए। आगे उन्होंने यह भी कहा कि मुबारकपुर विधानसभा के विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने दो बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा-दीक्षा तथा परवरिश का जिम्मा लेकर एक महान कार्य किया है। इस कार्य से सबक ले हमें हर मजलूम व गरीब की सेवा करनी चाहिए यही मानव समाज की सबसे बड़ी खिदमत है। जिससे दिली सुकून मिलता है। इस अवसर पर पूर्व महाप्रधान मोहम्मद दानिश,पूर्व प्रधान हाजिर जमाल अख्तर,हाजी जमाल अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment