.

.

.

.
.

आजमगढ़ : शराब की चार दुकानों से 1.54 लाख रुपये,शराब व दो मोबाइल लूटा

पुलिस के लिए लूट बनी चुनौती, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी 

तरवां व गंभीरपुर थाना क्षेत्र में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने ग्राहकों के सामने खुलेआम की लूट 

आजमगढ़ : तरवां व गंभीरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात बाइक पर सवार सात बदमाशों ने शराब की चार दुकानों पर धावा बोलकर 1 लाख 54 हजार पांच सौ रुपये, दो पेटी व दो बोतल शराब व दो मोबाइल लूट लिया और भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जहानागंज थाना क्षेत्र के हथौटा गांव निवासी कालिका सिंह के नाम से तरवां क्षेत्र के चकिया गांव में देसी शराब की दुकान है। मेंहनगर क्षेत्र के देवईत गांव निवासी बृजेश यादव पुत्र रामजतन यादव इस दुकान पर सैल्समैन के रूप में कार्यरत हैं। मंगलवार की रात लगभग सात बजे बाइक सवार तीन बदमाश दुकान पर पहुंचे। दुकान पर पहुंचते ही बाहर चना आदि बेच रहे गुल्लू को थप्पड़ जड़ दिया। जब तक सेल्समैन व दुकान पर मौजूद ग्राहक कुछ समझते कि उसके पहले ही बदमाशों ने असलहे से भयभीत कर दुकान में बिक्री के रखा 20 हजार रुपये नकदी, दो पेटी शराब, सेल्समैन व दुकान पर मौजूद ग्राहक कम्हरिया गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र माया राम की दो मोबाइल छीन लिए। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश सिंहपुर की ओर फरार हो गए। मंगलवार की रात लगभग पौने नौ बजे गंभीरपुर बाजार में एक ही मकान में अगल-बगल स्थितदेशी , अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकानों पर भी दो बाइक सवार चार बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचे। उक्त बदमाशों ने एक-एक कर शराब की तीनों दुकानों के सेल्समैन को आतंकित कर दुकान पर बिक्री का रखा कुल 1 लाख 34 हजार पांच सौ रुपये नकदी के अलावा दो बोतल अंग्रेजी शराब लूट लिए। देशी शराब की दुकान से 45 हजार रुपये, अंग्रेजी शराब की दुकान से 75 हजार व बीयर की दुकान से 14 हजार पांच सौ रुपये की लूट हुई है। देशी शराब की दुकान बरदह क्षेत्र के ठेकमा निवासी अनीता सिंह पत्नी धर्मेंद्र सिंह, अंग्रेजी शराब की दुकान गंभीरपुर क्षेत्र के धरनीपुर विषया गांव निवासी प्रकाश चंद राय पुत्र रामाश्रय राय व बीयर की दुकान ठेकमा के बेलाखास निवासी राम नवल चौहान के नाम से है। घटना के समय तीनों दुकान पर सेल्समैन के अलावा ग्राहक भी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment