.

.

.

.
.

आजमगढ़ : रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हुआ 17 वें हुनर रंग महोत्सव का समापन

मणिपुर ड्रैमेटिक यूनियन ने सर्वश्रेष्ठ नाटक का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया

आजमगढ़ : हुनर संस्थान द्वारा आयोजित 17 वें अखिल भारतीय नाटक एवं नृत्य समारोह हुनर रंग महोत्सव का भव्य समापन वेस्ली इंटर कॉलेज के प्रांगण में हुआ । 5 दिनों तक चले सांस्कृतिक महाकुंभ के अंतिम दिन की शाम जनपद के ख्यातिलब्ध समाजसेवी रोटेरियन ओंकार प्रसाद अग्रवाल को समर्पित रही। सांध्य कालीन सत्र का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गुरु प्रसाद , सीओ सिटी श्री इलामारन जी , पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा , अखिलेश यादव पूर्व जिला अध्यक्ष सपा ने दीप प्रज्वलन कर किया। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत डॉ पीयूष सिंह यादव , अभिषेक जयसवाल दीनू , संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव ने किया। इस दौरान हुए भव्य संस्कृतिक कार्यक्रमो में नंद संगीत कला केंद्र खुर्दा उड़ीसा , नटराज नृत्य कला परिषद राउरकेला , रॉक स्टार डांस एकेडमी मिर्जापुर, मणिपुर ड्रैमेटिक यूनियन इंफाल, जागरूक सेवा संस्थान बलिया, अभिराज एवं साथी लालगंज व उनके बच्चों द्वारा समूह नृत्य पेश किया गया । तत्पश्चात पुरस्कार वितरण प्रारंभ हुआ जिसमें मणिपुर ड्रैमेटिक यूनियन ने सर्वश्रेष्ठ नाटक का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया , द्वितीय स्थान पर नटराज नृत्य कला परिषद राउरकेला का नाटक खोज रहा , तृतीय स्थान पर कला संगम गिरिडीह झारखंड का नाटक हवालात रहा। व्यक्तिगत कैटेगरी में बेस्ट डायरेक्टर डब्लू बुद्धि सिंह मणिपुर, प्रवीण कुमार जेना राउरकेला तथा सतीश कुंदन झारखंड क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री प्रथम पदमा , द्वितीय टी शालिनी देवी,प तृतीय अक्षिता त्रिपाठी रही बेस्ट । अभिनेता प्रथम संदीप पांडे, द्वितीय कुमार देव , तृतीय मोहम्मद जिलानी थे । सर्वश्रेष्ठ मंच सज्जा प्रथम नाटक खोज द्वितीय हवालात । सर्वश्रेष्ठ स्क्रिप्ट स्वच्छ भारत , सर्वश्रेष्ठ प्रकाश विक्रम नाटक खोज सर्वश्रेष्ठ । मेकअप इंद्र बली नाटक खोज । सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार शुभ लक्ष्मी साहू व ओम शिव दास घोषित हुए । नाटकों का सांत्वना पुरस्कार जागरूक सेवा संस्थान बलिया , निखिला उत्कल कला निकेतन, मुद्गगलपुरी नाटक केंद्र मुंगेर बिहार को दिया गया सर्वश्रेष्ठ हास्य नाटक का पुरस्कार दीवानों की दास्तान खैरागढ़ छत्तीसगढ़ को दिया गया । हुनर रंग महोत्सव 2019 में सर्वश्रेष्ठ नृत्यांगना का पुरस्कार सदाशिव महाराणा उड़ीसा , वर्षा वैशाली वैशाली कटक व संदीप मौर्या वाराणसी तथा मृदुस्मिता दास असम को दिया गया सर्वश्रेष्ठ सांसद दल मणिपुर ड्रैमेटिक यूनियन इंफाल । सर्वश्रेष्ठ सहयोगी दल नंद संगीत कला केंद्र खुरदा चुने गए। रंग जुलूस में नंद संगीत कला केंद्र खुर्दा, नटराज नृत्य कला परिषद राऊरकेला, उत्कल संगीत समाज, मुद्गगल पुरी नाटक केंद्र बिहार को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर जनपद के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया । समस्त प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका अशोक मानव आरा बिहार, मोहम्मद निजाम जमशेदपुर झारखंड, सुग्रीव विश्वकर्मा , सुजीत अस्थाना फिल्म अभिनेता ने किया । इस अवसर पर हेमंत श्रीवास्तव , अजेंद्र राय, नीरज अग्रवाल , मनीष रतन अग्रवाल, संजय अग्रवाल ,शशि सोनकर, कमलेश सोनकर ,अमरजीत विश्वकर्मा, रवि चौरसिया, आकाश गौड़, सावन प्रजापति , शिवांगी सिंह, काजल सिंह , मिनी, नेहा, कशिश सहित सभी संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment