.

.
.

आजमगढ़: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई जुमे की नमाज


ड्रोन से निगरानी करते पुलिस कर्मी

जनपद में स्थिति शान्तिपूर्ण है,लोग अफवाहों से दूर रहें - एन पी सिंह,जिलाधिकारी  

तीसरे दिन भी बंद रही इंटरनेट सेवा, जिले में है भारी पुलिस बल की तैनाती

आजमगढ़ : सीएए व एनआरसी के विरोध को लेकर जिले में चल रहा हाई एलर्ट आज तीसरे दिन भी जारी रहा। इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बाधित रही जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । जुमे के नमाज को लेकर प्रशासन ने जिले में भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की थी जिससे शान्तिपूर्ण ढंग से नमाज सम्पन्न हो सके। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के अलावा सभी अधीनस्थ अधिकारी चक्रमण करते रहे।
उल्लेखनीय हो कि मऊ में विरोध प्रदर्शन के हिसंक होने के बाद आजमगढ़ के मुबारकपुर मे भी लोगों ने सड़कोंपर उतरकर उग्र प्रदर्शन किया और तोड़फोड व पथराव किया जिसके नियंत्रण में आने के बाद प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए जिले में अमन शान्ति बनी रहे इसके लिए पिछले तीन दिनों से इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है। जिससे सोशलमीडिया के माध्यम से फैलायी जा रही अफवाहों से बचा जा सके। प्रशासन ने इस दौरान थानों में पीस कमेटी की बैठक कर लोगों को शान्ती बनाये रखने की अपील भी की। साथ ही धर्म गुरूओं के साथ बैठके कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया और लोगो को समझाया। शुक्रवार होने के चलते प्रशासन ने खास ऐतिहात बरता और सभी स्थलों पर पीकेट के साथ ही अतिरिक्त बलों की तैनाती कर रखी थी। दोपहर में प्रशासन ने एहतियात बरते हुए रोडवेज की बसों के कुछ रूटों पर संचालन को बंद रखा दोपहर बाद उसे भी बहाल कर दिया गया। इससे थोड़ी देर के लिए यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिलाधिकारी एनपी सिंह ने कहा कि जिले में कही से भी किसी अप्रीय घटना की सूचना नही है जनपद में स्थिति शान्तिपूर्ण है उन्होने लोगों से अपील की कि वह किसी प्रकार के अफवाह से दूर रहे। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने कहा कि सारी स्थितियों पर नजर रखी जा रही है मुबारकपुर में दो दिनो पूर्व हुई घटना को छोड़कर सबकुछ सामान्य है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment