.

.
.

आज़मगढ़ :अपर आयुक्त ने प्लास्टिक जब्त करने और जुर्माना वसूली में कमी पर जताई नाराजगी

सभी ईओ अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए भूमि की उपलब्धता तत्काल सुनिश्चित करें: अपर आयुक्त

आज़मगढ़ 16 दिसम्बर -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी के निर्देश पर अपर आयुक्त (प्रशासन) धर्मेन्द्र सिंह ने मण्डल की सभी 33 स्थानीय निकायों में हुई प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकांश नगर पाालिकाओं एवं नगर पंचायतों में प्रतिबन्धित प्लास्टिक को जब्त करने तथा जुर्माना वसूली कम पाये जाने पर घोर अप्रसन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि यह शासन का अत्यन्त महत्पूर्ण कार्यक्रम है तथा इसकी नियमित रूप से शासन स्तर पर पाक्षिक समीक्षा हो रही है। इसके बावजूद प्लास्टिक जब्त किये जाने एवं जुर्माने की कम वसूली से स्पष्ट होता है कि सम्बन्धित अधिशासी अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने सभी ईओ को निर्देशित किया कि तत्काल इस ओर ध्यान देकर प्रगति में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। अपर आयुक्त (प्रशासन) श्री सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय में जनपदों की निकायवार समीक्षा के दौरान पाया कि मऊ में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु अभी तक किसी भी भूमि का न तो अधिग्रहण किया गया है और न ही भूमि क्रय की गयी है। केवल नगर पंचायत घोसी में ग्राम सभा की जमीन चिन्हित की गयी है परन्तु वहाॅं भी अभी तक अधिग्रहीत नहीं की गयी है। उन्होंने इस स्थिति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए मऊ के सभी अधिशासी अधिकारियों तत्काल सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार से सम्पर्क कर भूमि की उपलब्ध सुनिश्चित करते हुए आगामी बैठक में पूरे प्रगति विवरण के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया है। श्री सिंह ने कहा कि 2-3 वर्षों में भारी मात्र में ग्रामसभा की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया है, इसलिए भूमि की अनुपलब्धता का कोई बहाना नहीं सुना जायेगा। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लेते हुए कहा कि आज़मगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों एवं गलियों में कूड़े जगह जगह दिखाई पड़ रहें, यह स्थिति अत्यन्त खेदजनक है। उन्होंने तत्काल कूड़ों का उठान कर निर्धारित स्थल पर डम्प कराने का निर्देश दिया।
अपर आयुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने निकायों में कर एवं करेत्तर देयो की वसूली की समीक्षा में कतिपय निकायों द्वारा अद्यतन स्थिति उलब्ध कराया जाना नहीं पाया गया। इस पर उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारियों को रिपोर्टिंग के प्रति पूरी संजीदगी बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होती है तो सम्बन्धित ईओ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने नगर पंचायत मेंहनगर, लालगंज, अजमतगढ़, बिलरियागंज, जीयनपुर, माहुल में, जनपद मऊ की नगर पंचायत घोसी एवं चिरैयाकोट तथा जनपद बलिया में नपा रसड़ा, नगर पंचायत बेल्थरारोड एवं सहतवार में गत माह के सापेक्ष कर एवं करेत्तर में कम वसूली मिलने पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए इस ओर विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश दिया तथा कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के साथ ही टैक्स वसूली निकायों की टाॅप प्रियारिटी पर होना चहिए। अपर आयुक्त श्री सिंह ने नगरीय क्षेत्रों में स्थायी दुकानदारों, ठेला, खोमचा लगाने वालों द्वारा सड़कों पर कब्जा कर आवागमन को बाधित करने पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराया जाय। यदि इसमें अन्य सम्बन्धित विभागों का सहयोग नहीं मिल रहा है तो अवगत कराया जाय, हर संभव सहयोग दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त भी निकायों से सम्बन्धित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी।
इस अवसर पर तीनों जनपद के परियोजना अधिकारी डूडा सहित नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment