.

.
.

अंग विहीन करने वाली प्रकृति ही कही न कही दिव्यांगों को अतिरिक्त दिव्यता भी प्रदान करती है - एन पी सिंह, डीएम

फूलपुर में दिव्यांगों में उपकरण वितरण समारोह सम्पन्न हुआ  

आजमगढ़ 15 नवम्बर -- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा प्रा0 विद्यालय अम्बारी, फूलपुर में दिव्यांगों में उपकरण वितरण समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर तथा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अपना कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए दूसरो के लिए भी समय निकाल कर सेवा करना ही मानवता के प्रति सच्चि सेवा का भाव दर्शाता है। पौराणिक ज्ञान बड़ी बात है, पुराणों में दिव्यांगों का भी दर्शन मिलता है। प्रकृति किसी ढंग से किसी को अंग विहीन करती है, परन्तु प्रकृति कही न कही उसे अतिरिक्त दिव्यता प्रदान करती है। पुराणों में अष्टावक्र एवं सूरदास की दिव्यता का दर्शन मिलता है। इसलिए दिव्यांगजन को उत्साहित करना चाहिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अम्बारी प्रा0 विद्यालय परिसर में अपने क्रिटिकल गैप फण्ड से व्यायामशाला बनाये जाने की घोषणा किया, साथ ही उन्होने कहा कि 03 माह में व्यायामशाला बन कर तैयार हो जायेगा।
इसी के साथ ही समेकित शिक्षा एवं एलिम्को कानपुर के सहयोग से जिलाधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चों में व्हील चेयर छोटा एवं बड़ा 24, ट्राई साइकिल 30, एएमआर किट 15, ब्रेल किट 08, स्मार्ट केन 03, सीपी चेयर 02, वैसाखी 04, कैलिपर्स 44, श्रवण यंत्र 126, इस प्रकार कुल 256 उपकरण 163 दिव्यांग बच्चो में वितरित किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं प्रधानाध्यापक राजेश यादव द्वारा सेवानिवृत्त प्रवक्ता रामकीर्ति पाण्डेय को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान डॉ सुभाष यादव एवं संचालन दिनेश कुमार यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आईटीआई पवई पतिराम यादव, सुभाष चन्द्र, रामकुमार यादव, सत्य प्रकाश यादव, महाबीर, राम अजोर, लाल बहादुर, राम पाल, राम नवल, मानबहादुर सिंह, प्रतिमा, स्मिता, शाहिद मयंक शर्मा, पारस नाथ, भरद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment