वृद्धाश्रम में आयोजित 'तेरा तुझको अर्पण' कार्यक्रम में एसपी ने बुजुर्गों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया
आजमगढ। ’द मिडिएटर’ साहित्य समाजिक सांस्कृतिक संस्था द्वारा संस्था तेरा तुझको अर्पण कार्यक्रम के तहत वृद्धाश्रम अराजीबाग में रविवार को वृद्धों में वस्त्र वितरित कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक प्रो.त्रिवेणी सिंह व संस्थापक द मिडिएटर इन्फो मीडिया,प्रबंधक संपादक संजय राही द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित करने के साथ संस्था को योगदान प्रदान करने वालों में मुख्य रूप से जेपी अग्रवाल, रमाशंकर साहू, नवीन अग्रवाल,अंकित जायसवाल को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र और बुकें एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक एवं संस्था परिवार द्वारा वृद्ध आश्रम में रह रहे वृद्धों को वस्त्र दान एवं मिष्ठान वितरण कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने आवास में रह रहे वृद्धों का हाल जानते हुए उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। संस्था के संस्थापक व द मेडिएटर इन्फो मीडिया के प्रबंधक संस्थापक ने बताया कि वर्ष 2000 में संस्था द्वारा सामाजिक गतिविधियों को अंजाम देते हुए प्रत्येक वर्ष निराश्रित एवं असहाय लोगों को सहयोग के माध्यम से उनकी आवश्यकता अनुसार सामानों को उन तक पहुंच कर उपलब्ध कराया जाता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उनके द्वारा बताया गया कि जिन ’वृद्धों के बेटा और बहू परेशान कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही’ की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment