.

.
.

आजमगढ़ : पतंजलि आयुर्वेदिक स्कूल ऑफ नर्सिंग नर्सिग में 2015 बैच का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ


आजमगढ़ : जीयनपुर स्थित श्री नारायण गुरु स्वामी ट्रस्ट द्वारा संचालित पतंजलि आयुर्वेदिक स्कूल ऑफ नर्सिंग में साढ़े तीन वर्ष के ट्रेनिंग उपरांत जूनियर बैच द्वारा सीनियर बैच के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान प्रशासन समेत समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
इस अवसर पर आयुर्वेदिक नर्सिंग की प्रथम द्वितीय एवं तृतीय कि छात्राओं ने मिलकर सस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह में बोलते हुए स्कूल के प्रबंधक डॉ मधु सूडान ने सभी पासआउट विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया एवं सभी से आदर्श नर्सिंग कर समाज में एक मिसाल बनने की आशा जताई। इस अवसर पर डॉ बी के पांडेय, डॉ सी त्रिपाठी, डॉ महेंद्र चौहान, श्रीमती बी पिल्लई आदि सभी शिक्षकों ने अपने विचार रखे। गौरतलब है की संस्थान में आयुर्वेदिक नर्स एवं पंचकर्म डिप्लोमा ट्रेनिंग होती है जो कि उत्तर प्रदेश आयुर्वेदिक यूनानी तिब्बी बोर्ड ऑफ मेडिसिन द्वारा संचालित है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment