.

लालगंज : धूमधाम से सम्पन्न हुआ नाजमा इंटर कॉलेज व नूरजहाँ चिल्ड्रेन स्कूल का वार्षिकोत्सव


बेटियों को खूब पढ़ायें, यदि माॅ मजबूत होगी तो देश मजबूत होगा - नागेंद्र प्रसाद सिंह, डीएम 

लालगंज :आजमगढ़: स्थानीय विकास खंड के दौना गांव में नाजमा गर्ल्स इंटर कॉलेज एंड नूरजहाँ चिल्ड्रेन स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आजमगढ़ नागेंद्र प्रसाद सिंह , विशिष्ट अतिथि मोहम्मद ताहिर एसपी ट्रैफिक व पूर्व विधायक बेचई सरोज तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मोहम्मद अनीस ने किया। मुख्य अतिथि को हाजी मोहम्मद अनीस व हाजी मोहम्मद इसरार ने स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए। विद्यालय के छात्रो द्वारा मुख्य गेट पर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई व छात्र छात्राओ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आजमगढ़ ने कहा की शिक्षा कैसी हो, किस तरह की हो , मकसद क्या है यह बड़ा विषय है। उन्होंने कहा बच्चों में 12 वर्षों तक 90% मस्तिष्क का निर्माण हो जाता है । 12 वर्ष से 20 वर्ष के बीच शेष 10 प्रतिशत मस्तिष्क का निर्माण होता है। बच्चों में जो 12 वर्षों में अच्छा मस्तिष्क का निर्माण होता है वही उसके पूरे जीवन का रास्ता तय करता है। अतः स्तरीय प्राइमरी शिक्षा बहुत जरूरी है। हम सभी लोगों को सभी धर्माें में विश्वास रखना चाहिए तथा दूसरे धर्माें का आदर करना चाहिए। हम सभी लोगों के विचार भिन्न-भिन्न हैं, यदि सभी लोगों के विचार एक हो जायें तो, हम लोग रोबोट हो जायेंगे। जीवन में विविधता होनी चाहिए, हमारे देश में विविधता में एकता है, आज हमें जरूरत है नई युवा पीढ़ी को विविधता में एकता के बारे में बताने की ।
उन्होने कहा कि हम सभी लोगों को अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देना चाहिए, हर इंसान को बार-बार मौका नही मिलता है, हमें अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल करना चाहिए। अपनी बेटियों को खूब पढ़ायें, यदि माॅ मजबूत होगी तो देश मजबूत होगा तथा यदि माॅ कमजोर होगी तो देश भी कमजोर होगा।
इस अवसर पर मोहम्मद कासिम , मोहम्मद हाशिम , कलामुद्दीन , अंसार अहमद , नूरआलम , हामिद अली , मन्सूर अहमद प्रधान , अब्दुल खालिद , अजीज अहमद उर्फ अज्जू , हाफिज इरफान सहित अन्य अभिभावकों , गाववासी , शिक्षक , शिक्षिकाए व छात्र छात्राए उपस्थित रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment