.

.

.

.
.

कोर्ट के आदेश कां पालन सभी का कर्तव्य है, अमन चैन में खलल बर्दाश्त नहीं-एन.पी.सिंह, एसपी ग्रामीण

अहरौला में हुई शांति समिति की बैठक ,एसपी,ग्रामीण एसडीएम ने की शांति बनाये रखने की अपील किया 

लोकतंत्र की सबसे बड़ी विशेषता यह हैं की यहाँ पर हिंसा के लिए कोई जगह नहीं हैं- एन.पी.सिंह, एसपी ग्रामीण 

माहुल (आजमगढ़)। अयोध्या फैसले को लेकर मंगलवार को अहरौला थानाध्यक्ष मदन पटेल की अध्यक्षता में माहुल कस्बे के प्राथमिक विद्यालय पर शांति समिति की एक बैठक आहूत की गई। जिसके मुख्य अतिथि एएसपी एन.पी.सिंह और विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी फूलपुर वागीश शुक्ला व क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर शीतला प्रसाद पाण्डेय रहे। बैठक में अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आने वाले फैसले पर क्षेत्र में अमन चैन और शांति सौहार्द हेतु विस्तार से चर्चा हुई। बैठक का संचालन चौकी प्रभारी माहुल तारकेश्वर राय ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एन.पी.सिंह ने कहा की लोकतंत्र की सबसे बड़ी विशेषता यह हैं की यहाँ पर हिंसा के लिए कोई जगह नहीं हैं। और लोकतंत्र में न्यायपालिका के आदेश कां पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। इस लिए अयोध्या मामले के आने वाले फैसले पर पूरी दुनिया की निगाह हैं । हमे यह साबित करना है कि हम विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं और किसी भी दशा में शांति और सौहार्द कायम रखना हैं। चाहे निर्णय किसी के भी पक्ष में आए चाहे हिंदू के हो या मुसलमान के। अमन चैन हेतु हम पुलिस मित्र बना रहे और उनके माध्यम से जज्बात को काबू में रखने हेतु गांव और मोहल्ले में भेज रहे। उन्होने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का गलत संदेश प्रेषित न करे। क्योकि पुलिस किसी भी दशा में अमन चैन में खलल बर्दाश्त नहीं करेगी ।उन्होने उपस्थित लोगों से शांति कायम रखने हेतु गली मोहल्ले गावों में अपील करने को कहा। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय ने कहा की सुप्रीम कोर्ट द्वारा बाबरी मस्जिद और रामजन्म भूमि मामले में किए गए फैसले का सारे लोगों को पालन करना हैं क्षेत्र में संचार माध्यमो जैसे फेसबुक व्हाटसेंप आदि से किसी भी वर्ग के बारे में अफवाह या भड़काऊ पोस्ट से लोग दूर ही रहे ऐसे लोगों से कानून सख्ती से से निपटेगी। उन्होने क्षेत्र की जनता से शांति और सौहार्द और आपसी भाई चारा कायम रखने की अपील भी किया।
उपजिलाधिकारी फूलपुर वागीश कुमार शुक्ला ने कहा कि देश का बहुप्रतीक्षित मसले का फैसला आ रहा अब हमे अमन चैन के साथ स्वीकार करने कि आवश्यकता है। इस मौके पर नगर पंचायत माहुल के अध्यक्ष बदरे आलम एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल आंसू, भाजपा , समेरिका यादव,श्याम आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment