.

.

.

.
.

एडीजी ने परेड की ली सलामी ली,पुलिस लाइन का किया निरीक्षण


एडीजी ने जनप्रतिनिधियों,संभ्रांत नागरिकों के साथ अलग बैठक कर उनकी समस्याओं व सुझावों को भी सुना

राम मंदिर पर आने वाले कोर्ट के फैसले को लेकर जिले में विशेष सतर्कता बरतें प्रशासनिक अधिकारी -बृजभूषण, एडीजी वाराणसी जोन 

आजमगढ़ : एडीजी वाराणसी जोन बृजभूषण ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस लाइन के बैरक, आवास, अस्पताल, कंट्रोल रूम, कैंटीन, मेस, गणना कार्यालय, बैडमिटन हाल, क्वार्टर गार्ड, स्टोर, शस्त्रागार, जीडी कार्यालय, डायल-100, डीसीआर, एमटी आदि शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में गंदगी देख प्रतिसार निरीक्षक नाराजगी जाता सफाई कराने का निर्देश दिया। इसी के साथ ही शस्त्रागार में रखे बाडी प्रोटेक्टर, आंसू गैस के गोला आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण से पूर्व उन्होंने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली और अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। पुलिस लाइन में आयोजित सैनिक सम्मेलन में उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया। समस्याओं व सुझावों को भी सुना  एडीजी ने पुलिस लाइन सभागार में जिले के जनप्रतिनिधियों व संभ्रांत नागरिकों के साथ अलग-अलग बैठक कर उनकी समस्याओं व सुझावों को भी सुना। मेंहनगर विधायक कल्पनाथ पासवान ने चोरी हुए अपने दस लाख रुपये की बरामदगी की कार्रवाई में पुलिस की शिथिलता को उठाया। निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक दुर्गा यादव, नफीस अहमद ने थाने पर जनप्रतिनिधियों की सुनवाई न होने के मामले को उठाया। विधायक आलमबदी ने कहा कि आपसी सौहा‌र्द्र ही यहां की पहचान हैं। एडीजी ने राम मंदिर मुद्दे पर आने वाले उच्च न्यायालय के संभावित फैसले पर बैठक में मौजूद संभ्रांत नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिस भी मोहल्ले व गांव में कोई आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि समय से कार्रवाई की जा सके। प्रशासनिक अधिकारियों को भी दिए निर्देश एडीजी ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बैठक की। उन्हें कानून व्यवस्था व राम मंदिर पर आने वाले कोर्ट के फैसले को लेकर जिले में विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा। अधिकारियों से बातचीत के दौरान जिले की हालत के बारे में भी अवगत हुए। बैठक में डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह, एडीएम नरेंद्र सिंह के अलावा सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व एसडीएम भी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment