.

.

.

.
.

आजमगढ़: डीएम की पहल पर 100 बेडेड संयुक्त चिकित्सालय तरवां को मिले 07 विशेषज्ञ डॉक्टर

जिलाधिकारी ने डॉक्टरों की कमी रहने पर विशेषज्ञ डाक्टर रखे जाने हेतु शासन से मांग की थी

आजमगढ़ 01 अक्टूबर -- 100 बेडेड संयुक्त चिकित्सालय तरवां में डाक्टरों के न रहने से मरीजों को उपचार नही मिल पा रहा था, इसका जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा संज्ञान में लेते हुए 100 बेडेड संयुक्त चिकित्सालय तरवां में विशेषज्ञ डाक्टर रखे जाने हेतु शासन से मांग की गयी थी। स्वीकृति मिलने के उपरान्त जिलाधिकारी ने बताया कि 100 बेडेड संयुक्त चिकित्सालय तरवां में डाॅ0 नारकेश्वर आर्डो सर्जन, डाॅ0 पवन कुमार आर्थो सर्जन, डाॅ0 हरेन्द्र सिंह चर्म रोग विशेषज्ञ, डाॅ0 आरएस मौर्य बाल रोग विशेषज्ञ, डाॅ0 राजेश राम बाल रोग विशेषज्ञ, डाॅ0 रजनीश सेठ नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा डाॅ0 गुलाबचन्द एमडी (फिजियो), कुल 07 विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति की गयी है।
जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील किया है कि 100 बेडेड संयुक्त चिकित्सालय तरवां में नियुक्त किये गये विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डाक्टरों से सलाह लेकर ईलाज करा सकते हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment