.

.

.

.
.

आजमगढ़ : एसपी के नेतृत्व में फोर्स ने शहर में रूट मार्च कर कराया सुरक्षा व्यवस्था का अहसास

कोई भी शांति व्यवस्था में खलल डाला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी - प्रो0 त्रिवेणी सिंह , एसपी  

आजमगढ़ : चेहल्लूम व दीपावली के आदि पर्व को लेकर पुलिस फोर्स संग अधिकारियों ने शहर में शुक्रवार की शाम को रूट मार्च किया। शहर के विभिन्न मार्ग से होकर उन्होंने आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया।
एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में शहर के पहाड़पुर मोहल्ला से शाम पांच बजे पुलिस फोर्स ने रूट मार्च निकाला। पहाड़पुर से मुकेरीगंज, हर्रा की चुंगी, बाज बहादुर, होते हुए पहाड़पुर, तकिया, पुरानी कोतवाली, चौक, मातवरगंज, बड़ादेव होते हुए कोतवाली पहुंचे। रूट मार्च के दौरान पुलिस के अधिकारी शहर वासियों से मिलकर शहर के कानून व्यवस्था के साथ ही नगर की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने लोगों को त्योहार के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि अराजकतत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी। अगर कोई शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रूट मार्च में एसपी के अलावा एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय, शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह, महिला थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ज्ञानू प्रिया के अलावा सभी चौकी प्रभारी भी शामिल रहें। सरायमीर प्रतिनिधि के अनुसार सीओ फूलपुर रविशंकर प्रसाद व सरायमीर थानाध्यक्ष शेर सिंह तोमर ने पुलिस फोर्स के साथ शुक्रवार को क्षेत्र के नंदाव मोड़, खरेवां मोड़ होते हुए सरायमीर कस्बा में रूट मार्च किया। रूट मार्च के दौरान बाजार के पटरियों पर किए गए अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment