.

.

.

.
.

डाबर कंपनी के नकली उत्पादों की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, नकली तेल-रैपर बरामद,एक गिरफ्तार

डाबर कंपनी के जांच अधिकारी ने पुलिस के साथ मिल कर छापेमारी की थी

मौके से पुलिस ने शीशी में भरा जैसमिन तेल, डाबर गुलाबरी, रैपर आदि बरामद किया

आजमगढ़ : सरायमीर क्षेत्र के नंदाव बाजार में चल रही डाबर कंपनी की अवैध फैक्ट्री का रविवार की रात भंड़ा फोड़ हुआ। मौके से पुलिस ने शीशी में भरा जैसमिन तेल, डाबर गुलाबरी, रैपर आदि बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। डाबर कंपनी के जांच अधिकारी ने पुलिस के साथ मिल कर छापेमारी की थी। घटना के समय पैकिंग की जा रही थी।
माइक्रो डाबर लिमिटेड मुबई के जांच कर्ता अमित झा पुत्र शंभु झा ने बताया कि कुछ दिन से आजमगढ़ में नकली माल बेचे जाने की सूचना कंपनी को मिल रही थी। सत्यापन के लिए कंपनी ने आजमगढ़ भेजा था। जांच के दौरान पता चला की नंदाव बाजार में नकली तेल बनाकर पैकिंग कर बाजार में बेचा जा रहा है। पूरी जानकारी होने पर रविवार की शाम सरामयीर पुलिस को अवगत कराया। थानाध्यक्ष ने एसआई सुशील दूबे, कांस्टेबल आनन्द मौर्य, शुभम सिंह, कमलेश मिश्र के साथ एक पुलिस टीम उनके साथ लगा दी। इसके बाद पुलिस टीम के साथ नंदाव बाजार स्थित एक घर में छापा मारा गया। मौके पर एक व्यक्ति प्लास्टिक के बोतल पर पैराशूट जैसमीन का लेबल चिपका रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार राजेश यादव पुत्र स्व. कल्पू यादव से इस संबंध में कागजात मांगा गया तो कोई कागज प्रस्तुत नहीं किया, न हीं संतोष जनक जबाब दिया। उसके पास से पैराशूट जैसमीन 90 एमएल की भरी शीशी आधा बोरा में रखी हुई, डाबर गुलाबरी की शीशी से भरा एक बोरा, डाबर गुलाबरी का स्टीकर, पैराशूट जैसमीन की खाली शीशी, पैराशूट जैसमीन की स्टीकर सहित अन्य सामान बरामद हुआ। बरामद सामानों को जांच के लिए भेज दिया गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment