.

.

.

.
.

आजमगढ़;मुबारकपुर में हुए दोहरे हत्या कांड पर सपा नेताओं ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

समाजवादी पार्टी जनपद की कानून व्यवस्था को लेकर जल्द ही धरना-प्रदर्शन करेगी- हवलदार यादव, निवर्तमान जिला अध्यक्ष  

आजमगढ़: मुबारकपुर में हुए दोहरे हत्या कांड के बाद समाजवादी पार्टी के नेता जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस पंहुचे और जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा की हत्या, लूट, बलात्कार का पयार्य बन चुके उत्तर प्रदेश में जनपद आजमगढ़ में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। थाना-मुबारकपुर के अन्तर्गत ग्राम मदारपुर में 5 महीने की बच्ची उसके बाप की नृशंस हत्या से जनपद थर्रा गया। माॅ गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और वे लोग बेहद गरीब हैं।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद का पुलिस घटनाओं को रोक पाने में अक्षम है। जिससे घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हवलदार यादव ने घटनाओं की निन्दा करते हुए कहा कि कोई भी सुरक्षित नहीं है। समाजवादी पार्टी जनपद की कानून व्यवस्था को लेकर जल्द ही धरना-प्रदर्शन करेगी।
हवलदार यादव के नेतृत्व में सपा नेत्री सना परवीन, जिला पंचायत सदस्य रामप्रवेश, राजेश यादव, रणजीत राजभर, रिंकू यादव, छात्रनेता संतोष यादव, शुभम यादव, बालरूप यादव, ब्रह्मदेव यादव, रामचन्दर यादव, कमलेश यादव आदि लोगों ने लाईफ-लाईन अस्पताल पहॅुचकर घायल औरत व पोस्ट-मार्टम हाऊस पर घटना की जानकारी लिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment