आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली के अहिरौली गांव के रघुनंदनपुर पुरवा में सोमवार को लगभग साढ़े 11 बजे जर्जर दीवार सहित रिहायशी मड़ई भर-भरा कर ढह गई। मलवे में दब कर महिला सहित तीन वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बालक सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अजमतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सगड़ी तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment