.

.

.

.
.

रौनापार : बदरहुआ नाले में डूबने से बालक और छोटी सरयू में गिरे आईटीआई छात्र की मौत

रौनापार :आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के अराजी अजगरा करखिया (पकड़ीहवा) गांव स्थित छोटी सरयू नदी में रविवार की दोपहर डूबने से एक युवक की मौत हो गई वहीँ बदरहुआ नाले में स्नान करते समय पानी में डूबने से आठ वर्षीय मासूम बच्चे की भी मौत हो गई। परिजनों की चीख पुकार से गांव में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। अराजी अजगरा करखिया (पकड़ीहवा) गांव निवासी 20 वर्षीय जालंधर यादव पुत्र राजेंद्र यादव उर्फ साधू रविवार की दोपहर लगभग एक बजे अपने मित्रों के साथ घर से कहीं जा रहा था। वह गांव के छोटी सरयू नदी पुल पर पहुंचा था। पुल के ऊपर से पानी बह रहा था, जिससे अचानक पैर फिसल जाने से वह पुल से नदी में गिर गया। साथ में मौजूद मित्रों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह गहरे पानी में डूब गया। गोताखोरों ने दो घंटे अथक प्रयास के बाद उसे किसी तरह से नदी से बाहर निकाला। परिवार के लोग उसे चांदपट्टी बाजार स्थित एक डाक्टर के पास लेकर गए। वहां से रेफर कर दिए जाने पर शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो मां किताबी देवी, बहन रेखा व मंधा की चीख-पुकार से गांव में कोहराम मच गया। मृत युवक दो भाई व दो बहनों में तीसरे नंबर पर था। वह बीएसडी कालेज रौनापार में आइटीआइ का छात्र था। उसके बड़े भाई अमरदेव यादव इसी कालेज में अध्यापक हैं। पिता गोरखपुर जिले में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। 

दूसरी तरफ रौनापार थाने के सिरिही गांव निवासी आठ वर्षीय सत्यम चौहान पुत्र मनोज चौहान रविवार को सुबह गांव के बच्चों के साथ गांव के बगल में बदरहुआ नाले में भरे पानी में स्नान कर रहा था। इस दौरान तीनों बच्चे गहरे में पानी में चले गए और डूबने लगे। पास में ही खेल रहे अन्य युवकों ने दौड़ कर डूब रहे दो बच्चों टीपू और राज को किसी तरह बाहर निकाला। जबकि सत्यम चौहान को नहीं बचा पाए। लगभग एक घंटे बाद उसका शव पाया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment