.

.

.

.
.

भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ उसी थाने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजेंगे - एडीजी

अब आकड़े का खेल नहीं चलेगा,थाना पुलिस की हर गतिविधि पर रहेगी नजर - एडीजी विजय कुमार मौर्य,नोडल अधिकारी आजमगढ़ 

आजमगढ़ : मुख्यमंत्री व डीजीपी की मंशा के अनुसार थाना व चौकियों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। किसी भी थाने व चौकी पर अब लूट-खसोट नहीं चलेगी, भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए तो पुलिस कर्मियों के खिलाफ उसी थाने पर मुकदमा दर्ज होगा और उसी थाने से जेल भेजे जाएंगे। प्रदेश सरकार के निर्देश पर इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया गया है।
उक्त बातें शासन की ओर से नियुक्त जिले के नोडल अधिकारी व एडीजी विजय कुमार मौर्य ने बुधवार को सुबह सर्किट हाउस में पत्र-प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि आमजन से लूट-खसोट करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत अगर मिली तो उक्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ सुबूत जुटाकर अब सीधे कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के साथ ही उनके द्वारा अर्जित चल-अचल संपत्तियों के जब्तीकरण की भी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अभी तक थानेदार से लेकर पुलिस के अधिकारी आंकड़े पेश करते थे लेकिन अब आकड़े का खेल नहीं चलेगा। आमजन अपने को सुरक्षित महसूस करें, इस कार्यपद्धति से पुलिसिग करने की जरूरत है। कुछ ऐसे अधिकारी व कर्मचारी हैं जिनकी वजह से शासन-प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है। इसलिए ऐसे लोगों को आगाह किया जा रहा है। आइजीआरएस पर आने वाली शिकायतों को फौरी तौर पर नहीं, बल्कि स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारित करने का कार्य करें। महिलाओं से संबंधित घटनाओं व समस्याओं के लिए भी शासन स्तर से टीम बनी है। नोडल अधिकारी के रूप में हमारी नजर पुलिस व प्रशासन की हर गतिविधियों पर रहेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment