.

.

.

.
.

जी.डी.ग्लोबल स्कूल : गाँधी जयंती की 150वीं वर्षगांठ पर ‘फिट इंडिया-हिट इंडिया‘ जागरुकता रैली निकाली


रैली के दौरान बच्चों ने स्वयं प्लास्टिक आदि को साफ करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया

आजमगढ़:2 अक्टूबर 2019 दिन-बुधवार को करतालपुर बाईपास स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में गाँधी जयंती की 150वीं वर्षगांठ पर स्वच्छ भारत के उद्देश्य को साकार करने हेतु ‘फिट इंडिया-हिट इंडिया‘ कार्यक्रम के अंतर्गत जागरुकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय के प्रंबधक श्री गौरव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात किया। विद्यालय के बच्चों ने स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत ‘प्लोगिंग रन‘ भी किया और लोगों से पाॅलीथीन, प्लास्टिक न प्रयोग करने का आग्रह किया। यह रैली करतालपुर से लेकर सराय मंदराज तक निकाली गई। लोगों को प्लास्टिक के भयावह परिणाम से रुबरु कराते हुए बच्चों ने प्लास्टिक के स्थान पर जूट आदि का बैग प्रयोग करने की सलाह दी। बच्चों ने स्वयं प्लास्टिक आदि को साफ करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया।
रैली समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने शास्त्री जी और गाँधी जी के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख देते हुए कहा कि स्वच्छता की कल्पना से ही विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। इसलिए नए भारत के निर्माण के लिए हम सबको स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त वातावरण के निर्माण के लिए कटिबद्ध होना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment