.

.

.

.
.

फूलपुर : सिंगल यूज़ प्लास्टिक की रोक,जल संरक्षण एवं स्वच्छता को जागरूकता रथ रवाना किया गया

युवा समाजसेवी अविनाश पाण्डेय की पहल पर निकले जागरूकता रथ को एसडीएम फूलपुर एवं विधायक अरुणकांत ने रवाना किया 

फूलपुर : आज़मगढ़ : सिंगल यूज़ प्लास्टिक की रोकथाम ,जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान के तहत लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु फूलपुर तहसील परिसर से सोमवार को एक जागरूकता रथ रवाना किया गया।सोमवार को युवा समाजसेवी अविनाश पाण्डेय द्वारा प्रचार यंत्रों से सुसज्जित स्वच्छता जागरूकता रथ निकाला गया।
फूलपुर तहसील गेट से उप जिलाधिकारी फूलपुर बागीश शुक्ला एवं फूलपुर -पवई विधायक अरूणकांत यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया गया। रथ को रवाना करते हुए उपजिलाधिकारी फूलपुर बागीश शुक्ला ने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही ख़तरनाक है इसलिए इसका प्रयोग नही करना चाहिए।
इस अवसर विधायक अरुनकान्त यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि डिग्री हासिल कर लेने मात्र से सब कुछ नही हो जाता । उसका प्रयोग भी होना चाहिए। साबुन से हाथ धोलेने मात्र से स्वच्छता नही हो जाती । अपने अगले बगल के वातावरण को देखना चाहिए गन्दा पानी न इकठ्ठा हो, पानी का दुरुप्रयोग ना करे जैसे तमाम उदाहरण दिए साथ ही उपस्थित पत्रकारों से भी आग्रह किया कि आप सब लोग भी स्वच्छता पर कुछ ना कुछ प्रकाशित कराये जिसे पढ़कर लोग जागरूक हो सके । अविनाश पाण्डेय ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाला यह रथ फूलपुर तहसील के प्रमुख बाजारों ,गांवो एवं स्कूलों में घू-प्लास्टिक-म घूम कर लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक ना प्रयोग करने ,जल संरक्षण व अपने गांव व नगर को स्वच्छ बनाने हेतु लोगों को जागरूक करेगा और साथ ही लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक न यूज करने की शपथ भी दिलाई जाएगी  रूट संयोजक सूरज अग्रहरी ने बताया कि जनहितकारी संस्थान के साथ मिलकर हम लोग ज्यादातर गांव से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एकत्रित भी करेंगे।  इस अवसर पर तहसीलदार फूलपुर नवीन प्रसाद,त्रिलोकीनाथ पाण्डेय, बृजेश गौड़, पिंटू गौड़, दिलशाद, नागेन्द्र, आकाश, सन्तोष,सोहराब सिद्दीकी अबसाद, पालू यादव आदि रहे

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment