.

.

.

.
.

अतिवृष्टि से आंशिक/पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कच्चे मकानों के सर्वे के संबंध में डीएम ने की बैठक

अतिवृष्टि के सभी पीड़ितों को 03 अक्टूबर 2019 तक खाते में सहायता राशि अन्तरित कर दी जायेगी - डीएम 

आजमगढ़ 01 अक्टूबर -- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जनपद में तीन दिनों से हो रही अतिवृष्टि के कारण आंशिक/पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए कच्चे मकानों के सर्वे के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त तहसीलों में 29 सितम्बर 2019 से आंशिक/पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए कच्चे मकानों के सर्वे का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि समस्त तहसीलों में कुल 1033 कच्चे मकान जो आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये हैं, उसको भुगतान हेतु स्वीकृति की गयी है, जिसमें से 428 लोगों के खाते में सहायता धनराशि भेज दी गयी है, शेष लोगों को 03 अक्टूबर 2019 तक खाते में अन्तरित कर दी जायेगी।
उन्होने बताया कि लगभग 1600 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों का सर्वे कर लिया गया है, लेकिन अभी फीड नही हुआ है, इसको 03 अक्टूबर 2019 तक जाॅच कर स्वीकृत कराते हुए 04 अक्टूबर 2019 तक लाभार्थी के खाते में अन्तरित कर दी जायेगी।
आगे जिलाधिकारी ने बताया कि कतिपय ऐसे कच्चे मकान हैं, जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गये हैं, उनकी संख्या लगभग 200 सर्वे के अन्तर्गत पायी गयी है, जिसका एसडीएम/तहसीलदार से सत्यापित कराकर 04 अक्टूबर 2019 तक स्वीकृत कराते हुए 05 अक्टूबर 2019 तक लाभार्थी के खाते में सहायता धनराशि अन्तरित कर दी जायेगी।
आगे उन्होने बताया कि जिन गाॅवों के घरों में पानी भर गया है, उसमें भूमिहीन खेतीहर मजदूर हैं, उनको 28 सितम्बर 2019 से अहेतुक सहायता धनराशि प्रदान करने के लिए उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार को निर्देशित किया गया है।
उन्होने बताया कि अब तक लगभग 150 परिवारों को जल भराव क्षेत्रों से तथा जिनके पास रहने के लिए कोई मकान नही है, ऐसे लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था तथा आर्थिक सहायता दी गयी है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुरू प्रसाद सहित संबंधित उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment