.

.

.

.
.

राज्य स्तरीय पुरुष हैण्डबाल प्रतियोगिता में आजमगढ़ मण्डल बना विजेता


फाइनल में आजमगढ़ मण्डल ने लखनऊ मण्डल को 31-26 के अन्तर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया

आजमगढ़ : पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मषताब्दी के अवसर पर दिनांक 09 से 12 अक्टूबर, 2019 तक सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में राज्य स्तरीय सीनियिर पुरुष हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश की कुल 14 मण्डल प्रतिभाग कर रही हैं। उक्त प्रतियोगिता लीग-कम-नाकआउट के आधार पर खेली जा रही है। आज प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण की मुख्य अतिथि श्रीमती षीला श्रीवास्तव नगर पालिका अध्यक्ष थी। जिनके स्वागत के क्रम में उपनिदेषक, खेल श्रीमती मुद्रिका पाठक द्वारा बैच लगाकर एवं बुके भेंटकर स्वागत किया गया।
आज दिनांक 11 अक्टूबर, 2019 को सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच हुए। पहला सेमी फाइनल मैच लखनऊ व मिर्जापुर के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ ने मिर्जापुर को 22-14 के अन्तर से हराया तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच आजमगढ़ व झाॅंसी के बीच खेला गया जिसमें आजमगढ़ ने झाॅंसी को 19-17 के अन्तर से हराकर फाइनल में प्रवेष किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच आजमगढ़ एवं लखनऊ मण्डल के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती षीला श्रीवास्तव द्वारा दोनों मण्डल के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का षुभारम्भ किया गया। फाइनल मैच में आजमगढ़ मण्डल ने लखनऊ मण्डल को 31-26 के अन्तर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
उसके बाद मुख्य अतिथि श्रीमती षीला श्रीवास्तव द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें विजेता टीम को रू0 1000/- प्रति खिलाड़ी एवं उप विजेता टीम को रू0 800/- प्रति खिलाड़ी दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री मंगल प्रसाद, श्री के0एम0 श्रीवास्तव, श्री नवल कुमार, श्री विषाल श्रीवास्तव सभासद चैक व समस्त प्रषिक्षकगण माया प्रसाद राय, भूपेन्द्र वीर सिंह, तरूण कुमार, कु0 आषा, षैलेष यादव, रीमा यादव तथा क0स0 मो0 जावेद अख्तर, अनुपम प्रजापति, आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment