.

.

.

.
.

11 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जायेगा- जिलाधिकारी

प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग को रोकने तथा उसे इकट्ठा कर उसके डिस्पोजल की कार्यवाही भी होगी 

आजमगढ़ 11 सितम्बर-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारी तथा समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर निकायों से कहा है कि उ0प्र0 शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में स्वच्छता अभियान है। शासन के निर्देश के अनुपालन में जनपद में दिनांक 11 सितम्बर 2019 से 02 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम के दृष्टिगत नगरों की सफाई के साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग को रोकने तथा उसे इकट्ठा कर उसके डिस्पोजल की कार्यवाही भी की जानी है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी तथा समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर निकाय को निर्देशित किया है कि नगरीय क्षेत्रों में व्यापक सफाई अभियान चलाकर यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि कहीं भी कूडा़ न पड़ा रहे, सभी नाले/नालियाॅ साफ हों एवं जल भराव न होने पाये और इसे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के साथ जोड़ा जाए, प्रतिबंधित प्लास्टिक का पूरी तरह उपयोग बंद कराया जाय और यह सुनिश्चित किया जाय कि प्रतिबंधित प्लास्टिक का कहीं उपयोग न हो, प्रतिबंधित प्लास्टिक को इकट्ठा कराकर उसके डिस्पोजल की व्यवस्था की जाय, पालीथीन मुक्ति अभियान चलाकर विभिन्न संचार माध्यमों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जन सामान्य को जागरूक किया जाय, जो कूड़ा उत्पन्न हो रहा है, उसे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की परम्परागत पद्धतियों से जोड़ा जाय और इसमें उक्त योजना का उपयोग किया जाय, इस संबंध में महत्वूपूर्ण स्थलों पर लोगों के कर्तव्य बोध हेतु स्लोगन भी लगाया जाय।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment