.

.

.

.
.

अतिक्रमण अभियान से नाराज पटरी दुकानदारों ने किया जोरदार प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन


आजमगढ़ : नगर क्षेत्र में सड़क के किनारे ठेला, खोमचा व फुटकर दुकानदारों को दुकान लगाने से मना करने पर सोमवार को यह दूकानदार पूरी तरह से लामबंद हो गये। सैकड़ों की संख्या में पटरी दुकानदार कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचकर रोड पर बैठकर चक्का जाम कर दिये। सूचना मिलने पर सीओ व एसडीएम सदर मौके पर पहुंचे और उन्हें समझा-बुझाकर किसी तरह से जाम समाप्त कराया । इसके बाद दुकानदारों के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मिल कर उन्हें ज्ञापन दिया। इस पर उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन मिला ।
नगर क्षेत्र में सड़क के किनारे ठेला, खोमचा व फुटकर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को कुछ दिनों पूर्व शहर जाम के झाम से लगातार जूझ रहे पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण करने पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाने की मुनादी करायी। इससे पटरी दुकानदार काफी परेशान हो गये और 14 सितंबर को इसके विरोध में जुलूस निकालकर शहर कोतवाली व सिधारी थाने में ज्ञापन दिये। सोमवार को नगरपालिका क्षेत्र के सभी पटरी दुकानदार पुरूष व महिलाएं लामबंद होकर सैकड़ों की संख्या में कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचे। जहां नाराज पटरी दुकानदार सड़क पर धरना देकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन के दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स वहां लगा दी गयी। इस बीच सूचना मिलने पर एसडीएम सदर प्रशांत नायक व सीओ सदर अकमल खां मौके पर पहुंच गये। उन्होंने नाराज पटरी दुकानदारों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि रोड के किनारे ठेला, खोमचा व फुटकर दुकान लगाने वालों पर पुलिस व प्रशासन द्वारा मारपीट कर भगाया जा रहा है। इससे उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। हमें सड़क के किनारे ठेला, खोमचा लगाने की अनुमति दी जाय तथा उपयुक्त स्थान की व्यवस्था की जाए। एसडीएम सदर ने पटरी दुकानदारों को आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया तथा उनसे मांगों का ज्ञापन लिया। इस मौके पर जयसिंह सोनकर, राजाराम, संतोष, ओमेन्द्र, शंभूनाथ, सुरेश, बाबूलाल, राजू, लक्ष्मन, मनीष, बेचन, अभिषेक, लल्लन, संदीप, कुंदन, मोहन, काजू, संतोष, रितेश, अजीत, दीपक, दिनेश, सुशील, मुन्नर आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment