.

.

.

.
.

आजमगढ़ : बाल कल्याण संरक्षण की सदस्य करेंगी महिला कल्याण संस्थाओं और बाल गृहों का निरीक्षण

21 सितम्बर 2019 को जनपद  में रहेंगी उ0प्र0 राज्य बाल कल्याण संरक्षण की सदस्य डाॅ0 शुचिता चतुर्वेदी

कार्यक्रम के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी नोडल अधिकारी नामित 

आजमगढ़ 16 सितम्बर-- अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रवर प्रभारी अधिकारी (प्रो0) नरेन्द्र सिंह ने बताया है कि  आयोग उ0प्र0 राज्य बाल कल्याण संरक्षण की सदस्य डाॅ0 शुचिता चतुर्वेदी के द्वारा दिनांक 21 सितम्बर 2019 को जनपद आजमगढ़ के महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं, विशेष कर बाल गृहों का निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षणोपरान्त मण्डल के जिलाधिकारी अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी, पुलिस अधीक्षक/जीआरपी अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों क्रमशः जिला परिवीक्षा अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मानव विरोधी तस्करी इकाई अधिकारी, स्पेशल पुलिस यूनिट, अध्यक्ष/सदस्य, बाल कल्याण समिति, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, समन्वयक चाईल्ड लाइन, जनपद प्रभारी कौशल विकास मिशन तथा पंचायती राज अधिकारी आदि के साथ बाल अधिकारों के संरक्षण व पुनर्वासन से संबंधित योजनाओं की तथ्यात्मक समीक्षा एवं रिपोर्ट प्रस्तुति तथा जनपदों में संचालित सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के साथ समीक्षा वार्ता के साथ-साथ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा निर्देशित संचारी रोग नियंत्रण, बालिका सुरक्षा एवं स्कूल चलो अभियान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी नोडल अधिकारी नामित किया है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment