.

.

.

.
.

आजमगढ़ : OLX पर फ़र्ज़ी आईडी बना चोरी की बाइक बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश


OLX पर बेचीं गयीं चोरी की 09 मोटरबाइक, लैपटॉप प्रिंटर बरामद, 03 गिरफ्तार, ख़रीददार को धोखा दे एक ही गाडी बार बार बेचते थे  

ऑनलाइन वेबसाइट OLX  को भी देंगे नोटिस, बिना उचित पहचान के न करवाएं लेनदेन - प्रो0 त्रिवेणी सिंह , एसपी 

आजमगढ़ : एसपी आजमगढ़ को ऑनलाइन बिक्री प्लेटफार्म ओएलक्स से सम्बंधित फर्जीवाड़े के मामलों की जानकारी मिली तो इसके के सम्बन्ध में थाना सिधारी व थाना जहानागंज में पंजीकृत मुकदमे को संज्ञान में लेते हुए व पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में क्राइम ब्रान्च तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को टीम बनाकर फर्जीवाड़ा कर रहे व्यक्तियों गिरफ्तारी / बरामदगी एवम् अनावरण हेतु लगाया गया था । इसी क्रम में गुरुवार को नरौली पुल के पास समय करीब 13.45 बजे मुखबीर के सूचना के आधार पर 3 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 9 दो पहिया वाहन बरामद की गयी जो भिन्न-भिन्न स्थानो से चोरी की गयी है, जिसके सम्बन्ध में पकड़े गये व्यक्तियो द्वारा बताया गया कि इन वाहनो को OLX APP के माध्यम बिक्री कर दी गयी है, जिसमें बाइक्स और बड़ी गाड़ी टाटा टियागों आदि बेचे गये है तथा इन गाड़ियो को डिलेवरी हेतु लाया गया था । इस मामले में एसपी आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने इस गिरोह की कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए बताया की इस गिरोह द्वारा पहले वाहन चोरी करना, फिर उसका फर्जी पेपर तैयार करना तथा OLX APP पर फर्जी आई.डी. बनाकर चोरी के वाहन का फोटो के साथ विज्ञापन करना तथा खरीददार से बात-चीत करके उसे बेचना तथा गाहकों द्वारा गाड़ी का पूरा कागजात मांगे जाने पर उन्हे बरगलाकर गाड़ी वापस लेकर वहीँ गाड़ी पुनः दुसरे ग्राहक को ऊचे दाम पर बेच देना तथा अपनी पहचान छुपाने के लिए अपनी भी फर्जी आई.डी. तैयार कर ग्राहको को दिखाना ताकि पकड़े न जा सके । इस पूरे फर्जीवाड़े के मामले में गिरफ्तार हुए लोगों में अंशदीप सिंह उर्फ टिंकू पुत्र स्व0 श्याम बहादुर सिंह सा0 ग्राम वाजिदपुर थाना कप्तानगंज , अंकित यादव पुत्र अमरजीत यादव सा0 ग्राम टहर किशुनदेवपुर थाना कप्तानगंज और सरविन्द यादव पुत्र रामदयाल यादव सा0 ग्राम मंगारीपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ को अब गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजा गया है । एसपी ने बताया गाड़ियां कई जनपदों से चोरी की गई हैं और इसके लिए ओएलक्स ऑनलाइन को भी आजमगढ़ पुलिस ने नोटिस किया है की बिना उचित केवाईसी प्रक्रिया के इस तरह की लेनदेन न हो जिसमें फर्ज़ीवाड़े संभावना हो।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment