.

.

.

.
.

मार्टीनगंज: बयानबाजी को लेकर लेखपाल व अधिवक्ता हुए आमने-सामने,तहसील में मची अफरातफरी

तहसील परिसर में दोनों पक्ष दे रहे थे धरना ,उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज ने मामला संभाला 

मार्टीनगंज :आजमगढ़ : कन्नौज में महिला लेखपाल के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर मार्टीनगंज तहसील में लेखपालों का धरना चल रहा था। वहीं दूसरी तरफ अधिवक्ता भी विभिन्न मांगों को लेकर धरनारत थे। इसी बीच बयानबाजी को लेकर लेखपाल व अधिवक्ता आमने-सामने हो गए और दोनों पक्षों में जमकर नोकझोंक हुई। मामला इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर पुलिस बल भी तैनात रही। इस बीच पूरे तहसील परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
जानकारी मुताबिक लेखपाल संघ की उपमंत्री साधना सिंह ने कहा कि कई अधिवक्ता बिना लाइसेंस के मार्टीनगंज तहसील में बैठे रहते हैं। इतना ही नहीं दबंगई भी दिखाते हैं। ऐसे में उपजिलाधिकारी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इसी बात को लेकर अधिवक्ता व लेखपालों में कहासुनी शुरू हुई। यह देर तक चली। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज धीरज श्रीवास्तव ने स्थानीय थाने से पुलिस फोर्स बुलाया। इस संबंध में लेखपाल संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि हमारा धरना शांतिपूर्वक चल रहा था। अचानक बार के अध्यक्ष के नेतृत्व में कुछ अधिवक्ता आकर धरने में व्यवधान डालते हुए उलझ गए। उन्होंने कहा कि इस मामले को उच्चाधिकारियों से अवगत कराया जाएगा। वहीं बार संघ के अध्यक्ष पारसनाथ सिंह ने कहा कि तहसील में लेखपाल संघ द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। हम सभी लोगों ने विरोध जताया। उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज धीरज कुमार श्रीवास्तव व तहसीलदार प्रेम कुमार राय ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। इस अवसर पर सुजीत कुमार मौर्य, आशुतोष सिंह, वरुण यादव, देवानंद, सतिराम राजभर व कुंजीलाल आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment