अफवाह उड़ाने और पुलिस को झूठी सूचना देने वाले अब जायेंगे जेल - प्रो0 त्रिवेणी सिंह ,एसपी
आजमगढ़ : आए दिन अफवाहों और झूठी सूचनाओं से दो चार हो रही पुलिस अब एक्शन मोड में आ गयी है। एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने अफवाह उड़ाने वालों और पुलिस को झूठी सूचना देने वालों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को भोर मे थाना मेहनगर पर डायल 100 द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति संजय यादव पुत्र रामभरत यादव निवासी सिसवा हैदराबाद थाना मेहनगर उम्र 25 वर्ष ने अपनी मोबाइल से सूचना दिया कि एक व्यक्ति द्वारा उससे 50 हजार रुपया कस्बा मेहनगर से छीन लिया गया है। सूचना पर डायल 100 द्वारा सभी उच्चाधिकारीगण को सूचना दिया गया। लेकिन मौके पर पंहुचे प्रभारी निरीक्षक मेहनगर व मेहनगर पुलिस ने पूछताछ किया तो पता चला कि सूचना देने वाला टाटा मैजिक यू.पी.50 बी.टी. 2787 का चालक है जो जियसड के राजू सिंह की डीजल की दुकान से डीजल खरीदा, जिस दौरान दोनो मे कहा सुनी हो गयी और उसी बात को बढा-चढा कर उसने डायल 100 को अपने साथ 50 हजार की लूट की झुठी सूचना दे दिया था । मेहनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर जाँच के बाद गलत सूचन देने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया ।
Blogger Comment
Facebook Comment