.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पालीथिन बिक्री पर चला डंडा, तीन से वसूला जुर्माना

प्रशासन ने लालगंज और मुबारकपुर में की छापेमारी 

आजमगढ़ : प्रतिबंधित पालीथिन के खिलाफ जिला प्रशासन का डंडा चलना शुरू हो गया है। बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में औचक छापेमारी की गई। टीम ने कई दुकानों पर प्रतिबंधित पालीथिन बरामद कर जब्त कर लिया। साथ ही उन्हें पालीथिन का प्रयोग न करने की चेतावनी दी गई।
लालगंज में उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्थानीय बाजार में छापेमारी की गई। इसमें संजय जायसवाल की दुकान से पांच किलोग्राम पालीथिन का थैला व थर्माकोल बरामद हुआ। जुर्माना के रूप में उनसे दस हजार रुपये वसूला गया। वहीं खूशबू इंटर प्राइजेज चौक से पांच किलो पालीथिन पकड़ा गया। टीम ने दुकानदार मनीष से जुर्माना के रूप में दस हजार रुपया वसूला गया। संदीप की दुकान से छापेमारी कर 950 ग्राम प्रतिबंधित पालीथिन की थैली पकड़ कर पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लालगंज अजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव व वरिष्ठ लिपिक ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। वहीँ मुबारकपुर बाजार में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा व चौकी प्रभारी कमल नयन दूबे अपने हमराहियों संग बाजार में छापेमारी की। छापेमारी टीम ने नगर पालिका के पास थोक दुकानदार फकीरचंद व राकेश समेत कई दुकानों पर छापेमारी की। जहां से 20 किलो प्रतिबंधित पालीथिन बरामद हुई। वहीं पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर चालान कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment