28 अगस्त को राष्ट्रीय सहकारी शक्कर कारखाना संघ प्रधान प्रबंधक को अवार्ड से सम्मानित करेगा
संचालक मंडल द्वारा प्रधान प्रबंधक बीके अबरोल को बुकें देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया
आजमगढ़ :जनपद की औद्योगिक इकाई दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव को तकनीकी दक्षता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भारत वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। आगामी 28 अगस्त को राष्ट्रीय सहकारी शक्कर कारखाना संघ नई दिल्ली द्वारा प्रधान प्रबंधक को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।गुरुवार को संचालक मंडल द्वारा बीके अबरोल को बुकें देकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोर्ड के सदस्यों ने पौधारोपण किया।चीनी मिल पेराई सत्र 2018-19 के संचालन में देशभर की सहकारिता से संबंधित समस्त चीनी मिलों का तकनीकी दक्षताजांच टीम द्वारा परखी गई। बता दें कि से जांच में रिकवरी, पेराई, स्टीम, मुलासेस का लासेज आदि का गहनता से विशेषज्ञों द्वारा जाचं की जाती है। प्राप्त सूचना के आधार पर सठियां मिल को देश भर में अव्वल पाया गया। राष्ट्रीय सहकारी शक्कर कारखाना संघ नई दिल्ली ने मिल को प्रधान प्रबंधक बीके अबरोल को अवार्ड के लिए बुलावा पत्र भेजा है। गुरुवार को संचालक मंडल दल ने प्रधान प्रबंधक का मिल इतिहास में पहली बार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए स्वागत किया। मिल के उपसभापति पराग यादव, डायरेक्टर कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय ने बीके अबरोल को बुकें देकर तो संचालक मंडल दल के सदस्यों वीरेंद्र सिंह, कौशल पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, सुरेश राम, वृजनाथ सिंह व रणधीर सिंह ने जीएम व तकनीकी कर्मचारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उपसभापति पराग यादव व कौशल कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में जब देश प्रदेश की चीनी मिलें लगातार घाटे की वजह से बंदी के कगार पर पहुंची हैं। सठियांव मिल ने बेहतर प्रदर्शन कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया। वास्तव में यह मिल के प्रबंधन तंत्र का कुशल नेतृत्व है। इसकी वजह सफलता मिली है। अपनेस्वागत से अभिभूत प्रबंधक वीके अबरोल ने सफलता के पीछे किसान, मिलें लगातार घाटे की वजह से बंदी के कगार पर पहुंची हैं। सठियांव मिल ने बेहतर प्रदर्शन कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया। वास्तव में यह मिल के प्रबंधन तंत्र का कुशल नेतृत्व है। इसकी वजह से सफलता मिली है। अपने स्वागत से अभिभूत प्रबंधक वीके अबरोल ने सफलता के पीछे किसान, कर्मचारी का सहयोग बताया व बेहतर करने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में बीके यादव,उपमुख्य रसायनविद, अशोक कुमार, मुख्य अभियंता माया यादव, सहायक अभियंता स्वनिल गोड़, सीताराम यादव आदि रहे। संचालन डायरेक्टर कैलाश पांडेय ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment