.

आजमगढ़़; 09 अगस्त के विशाल धरने में बढ़चढ़ कर शामिल होगी समाजवादी पार्टी महिला सभा

सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर 9 अगस्त 2019 को प्रदेश सरकार के खिलाफ होगा धरना 

आजमगढ़़, समाजवादी पार्टी महिला सभा की बैठक कलेक्ट्री कचहरी स्थित सपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बबिता चैहान व संचालन द्रौपदी पाण्डेे ने किया। बैठक में प्रदेश की जनसमस्या को लेकर 9 अगस्त दिन शुक्रवार को समय 10 बजे समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित जिला मुख्यालय पर नेहरू हाल के प्रांगण में विशाल धरना देने के लिए रणनीति तैयार की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बबिता चैहान ने कहा कि भाजपा की सरकार में लूट, हत्या, बलात्कार, छिनैती व भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है। इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है। आयेदिन महिला व बच्चियों का उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। प्रदेश सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल है जिसको लेकरके आगामी 9 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर धरना का आयोजन किया गया है जिसमें सभी महिलाएं बढ़ चढ़कर आगे आयें।
बैठक में किरन श्रीवास्तव, सपना निषाद, मीरा, भानुमति, अनीता, रेशमा, शशिकला सिंह, गुड्डन, संगीता, मंजू, रेखा, उषा, कुमारी राजभर, लक्ष्मी, राममती, विद्या राजभर सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment