.

.

.

.
.

आजमगढ़ : आरकेएम कैंपस में आयोजित हुई राखी प्रतियोगिता,छात्रों ने बनाई आकर्षक राखियां


भाई-बहन का रिश्ता सबसे प्यार भरा रिश्ता होता है- खडग बहादुर सिंह,चेयरमैन  

आजमगढ़ : जनपद सगड़ी स्थित धनछुला स्थित आरकेएम संस्थान कैंपस में बच्चों ने राखी प्रतियोगिता के अंतर्गत रंग बिरंगी एक से बढ़ कर एक राखियां बना कर अपने कौशल का परिचय दिया। इस दिलचस्प प्रतियोगिता में लगभग एक हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्रों ने थर्मोकोल शीट, फोम शीट ,रुई , रंगबिरंगे मोतियों और रेशम के धागों से आकर्षक राखियां तैयार किया। प्रतियोगिता में अक्षिता पटेल और हिमांशु यादव की बनाई राखी को प्रथम स्थान मिला, वहीँ अनुश्री राय व आंचल यादव को दूसरा तथा सपना गोंड और वैशाली मौर्या संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान संस्थान के चेयरमैन श्री खड़ग बहादुर ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें रक्षाबंधन के त्यौहार महत्व समझाया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा की भाई-बहन का रिश्ता सबसे प्यार भरा रिश्ता होता है। अपनी बहन से कलाई पर राखी बंधवाते समय भाई उसकी रक्षा का उसे वचन देता है और बहन अपने भाई की लंबी उम्र के लिए कामना करती है। इस अवसर पर संस्था की निदेशिका डॉ सुनीता ने विद्यार्थियों के लिए सन्देश में कहा की भारत देश में ऐसी अनेक कथाएं हैं जिसमे बहन ने भाई के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया तो कहीं भाई ने बहन की रक्षा के लिए जाति मजहब दीवारें तोड़ दी। उन्होंने श्री कृष्ण और द्रौपदी , बादशाह हुमायूं और रानी कर्णावती के रक्षाबंधन का उल्लेख किया। इस अवसर पर संस्था के उप प्रधानाचार्य कमलदीप,कुमुद वर्मा, सुहैल, पूजा राय, प्रीति राय, पिंटू यादव, कुलदीप सिंह, मीनाक्षी तिवारी, डाॅ. सतीश, रितूराज, विनोद, धनंजय सिंह, जयहिन्द सहित लगभग 85 शिक्षक मौजूद थे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment