.

.

.

.
.

सिधारी : पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के 2 ईनामिया बदमाश गिरफ्तार किये गए

चोरी की इण्डिका कार, 7 मोटरसाइकिल, सोने की चेन, 1 तमंचा व कारतूस बरामद , दो फरार 

एक छिनैती की घटना का सीसीटीवी फुटेज आया था जिससे इनकी पहचान हुई - सहायक पुलिस अधीक्षक इला मारन
आजमगढ़ : सिधारी थाना के भदुली पुलिया के पास से पुलिस मुठभेड़ में 25-25 हजार के 2 ईनामिया बदमाश गिरफ्तार किये गए। इनके कब्जे से चोरी की 1 इण्डिका कार, 7 मोटरसाइकिल, छिनैती की सोने की चैन, 1 तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस बरामद किया गया। दो फरार हो गए। खुलासा करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक इला मारन ने बताया कि दोनों शातिर लुटेरे हैं और हाल ही में एक छिनैती की घटना का सीसीटीवी फुटेज आया था जिससे इनकी पहचान हुई। एक गैंगेस्टर में बाराबंकी जिले में वांछित है। बताया कि प्रभारी चौकी मुसेपुर थाना सिधारी फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर ने सूचना दिया कि चार व्यक्ति जिसमे 2 व्यक्ति इंडिका कार व 2 व्यक्ति मोटरसाईकिल पर सवार होकर अवैध असलहो से लैस होकर किसी घटना को अन्जाम देने की नियत से निजामावाद कि तरफ से शहर की तरफ जा रहे है। सूचना पर भदुली पुलिया के पास चेकिग किया जा रहा था कि एक कार से 02 व एक मोटरसाइकिल से 02 आते हुए दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त रोशन सिह उर्फ हिमान्शु सिह द्वारा पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से लक्ष्य कर फायर किया गया। पुलिस बल ने अपने को बचाते हुए 02 व्यक्तियो को गिरफ्तार कर लिया। रोशन सिह भकुही (गहजी) थाना अहिरौला का निवासी है। फिलहाल हरवंशपुर थाना सिधारी में रहता है। वह गैंगेस्टर में बाराबंकी में वांछित है। दूसरा गोपाल गुप्ता पुत्र उर्फ डब्लू पुत्र पप्पू गुप्ता जाफरपुर थाना सिधारी का है। गिरफ्तार किये गये बदमाशों से पूछताछ करने पर रोशन सिह ने बताया कि हमने पूर्व मे लखनऊ से एक ओला कि गाडी वैगनआर बुक किये थे जिसके चालक को थाना बिसौली जनपद वारावंकी मे मारपीट कर घायल कर गाडी से नीचे फेककर गाडी लेकर भाग गया था। 12.08.19 को भी मैने शंकरनगर कालोनी जाफरपुर मे एक महिला का चैन छीन कर भाग गया था। पूछताछ पर बताया कि धर्मेन्द्र् यादव व रविकान्त यादव मोटरसाइकिल चुरा कर हम लोगो को देते थे जिसको हम लोग बेच कर जो पैसा मिलता था उसको आपस मे बांट लेते थे। जिनसे कडाई से पूछताछ करने पर बताये कि हम लोग गोपाल साह के खण्डहर मकान जो भदुली में स्थित है चोरी की गाडी छिपा कर रखते थे पकडे गये अभियुक्तो के निशादेही पर पांच अदद मोटरसाइकल बरामद किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment