.

.

.

.
.

आजमगढ़ : इस बार अपनी रक्षा के साथ देश की रक्षा का भी संकल्प भाइयों को दिलाएंगी बहने

 इस वर्ष तिरंगे कलर की राखियां बहनों के लिए  ख़ास आकर्षण का केन्द्र बनी हैं 

आजमगढ़ : स्वतंत्रता दिवस व भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन और देश की आजादी का पर्व एक साथ ही गुरुवार को पूरे जिले भर में एक साथ मनाया जाएगा। इन दो पर्वों  के मद्देनजर राखियों और मिठाइयों के साथ ही तिरंगे की भी दुकानें जगह-जगह सजी रहीं। इस साल बाजार में स्टोन, टैडी, फाल राखी व तिरंगे रंग की बनी राखियां सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है। शहर सहित जिले के प्रमुख बाजारों में बुधवार देर शाम तक बहनें खरीदारी करती नजर आईं।
रक्षाबंधन का त्योहार जाति धर्म के बंधनों से बहुत पहले ही ऊपर उठ चुका है। अब न सिर्फ हिदू बहनें बल्कि मुस्लिम और अन्य धर्म के भी भाई बहन रक्षाबंधन को काफी हर्ष के साथ मनाते है। पर्व के मद्देनजर शहर सहित जिले के प्रमुख बाजारों में जगह-जगह राखी के स्टाल लगे थे। स्टालों पर रंगबिरंगी और आकर्षक राखियां सजी हुई थी। दुकानों पर सुबह से ही राखी और मिठाइयां, कपड़े आदि दुकानों में खरीदने वालों का रेला लगा रहा। पांच रुपये से लेकर 300 रुपये तक की राखी बाजार में उपलब्ध थीं। उधर, जिले के विभिन्न इलाकों के स्कूलों में भी कार्यक्रमों की धूम रही। विद्यालयों में आयोजित राखी प्रतियोगिताओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने रक्षाबंधन के महत्व को समझाया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment