आजमगढ़ : कंधरापुर थाना क्षेत्र के असाधरपट्टी गांव में सोमवार की सुबह टीनशेड में करंट उतर गया था। दूध की बाल्टी टांगतें समय चपेट में आने से एक अधेड़ की मौके पर मौत हो गयी। परिवार में जानकारी होने पर कोहराम मच गया। असाधरपट्टी गांव निवासी 45 वर्षीय अवधेश यादव पुत्र स्व. तीरथ यादव के घर के पास पशुशाला में टीनशेड लगा हुआ है। वह रोज की तहर भैस से दूध निकाल कर दूध से भरी बाल्टी को टीनशेड में टांग रहा था। टीनशेट में उतरे करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। कुछ देर बाद परिजन पशुशाला में गये उसे गिरा देख कर उठाने लगे तो वह मृत पड़ा था। अवधेश की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। परिवार की महिलाएं दहाड़े मार कर रोने चिल्लाने लगी। मृतक को तीन लड़का एक लड़की है। वह एक निजी स्कूल में चपरासी का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment