.

.

.

.
.

मुहम्मदपुर: नाबदान के पानी की विवाद में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

थाना गम्भीरपुर पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी 

आजमगढ़ : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मसूद पट्टी मढ़ैया में विगत 19 अगस्त की रात में नाबदान के विवाद में मारपीट में एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पिता ने गंभीरपुर थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया ।
मिली जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मसूद पट्टी मड़ैया निवासी आजाद 35 वर्ष पुत्र सुखराज 19 अगस्त को मुहम्मदपुर बाजार से वापस घर जा रहा था गांव में ही रास्ते में गांव के अल्गू पुत्र श्यामबली रास्ते पर नाबदान का पानी बहा रहा था जिसे आजाद ने रास्ते पर नाबदान का पानी बहाने से मना किया यह बात अलगू के परिवार वालों को नागवार लगी तथा तू तू मैं मैं होते होते ही पूरा परिवार लाठी डंडा लेकर आजाद के ऊपर टूट पड़े जिससे आजाद लहू लूहान होकर गिर पड़ा इसके बाद भी उक्त लोग आजाद को पीटते रहे। चीख-पुकार सुन गांव वालों व परिवार के लोगो द्वारा छुड़ाया गया । आजाद के परिवार के लोग आनन-फानन में आजाद को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थित नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में स्थित सुधरता न देख डॉक्टरों ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया लेकिन परिवार जनों ने बिलरिया की चुंगी स्थित प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे थे जिसकी 27 अगस्त को भोर में मौत हो गई। मृतक के पास पत्नी शीला 32 वर्ष ,पुत्री आरती 13 वर्ष, पुत्र अमन 7 वर्ष, छोटी पुत्री उपासना 5 वर्ष है । मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया पत्नी शीला का रो-रो बुरा हाल है मृतक के पिता सुखराज पुत्र बिहारी ने अलगू पुत्र श्याम बली फूलदेई पत्नी श्याम बली गीता पत्नी अलगू व अमित पुत्र अलगू चार लोगों पर नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया । थाना गंभीरपुर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों के तलाश कर रही है

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment