.

.

.

.
.

आजमगढ़ : फूलपुर में हुए दो समुदायों में संघर्ष के मामले में 24 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस  ने  घटना लिए बताई अलग कहानी, ग़लतफ़हमी का एंगल सामने आया   

आजमगढ़ : एक दिन पूर्व फूलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चमराडीह में रास्ते में वाहन हटाने को लेकर दो समुदायों में संघर्ष हो गया था जिसमें हुए पथराव और मारपीट में एक दर्जन लोग घायल हो गए थे। जिसके चलते तनाव समाप्त करने को पुलिस अधिकारियों ने एक तरफ जहाँ घटनास्थल पर भारी फाॅर्स तैनात कर दिया था वहीँ दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस सिलसिले में पुलिस ने अब बवाल में शामिल रहे दोनों पक्षों के दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार शनिवार को दरोगा यादव ने अपने खेत में प्लास्टिक की पाइप बिछाया था जहाँ उसी गांव के द्वितीय पक्ष के मुकेश यादव की डीसीएम गाड़ी उस प्लास्टिक पाइप पर चढ़ गई जिस पर दरोगा यादव उर्फ अरुण यादव ने दूसरे पक्ष की डीसीएम समझ कर तोड़फोड़ कर दिया तथा संप्रदाय विशेष के दो बच्चों को दो थप्पड़ मार दिया। जिससे दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण मातहतों भारी फाॅर्स के साथ मौके पंहुचे और  स्थिति नियंत्रित किया। इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक फूलपुर को निर्देशित किया गया। जिस पर प्रभारी निरीक्षक फूलपुर ने पुलिस फोर्स के साथ बवाल में चिन्हित किये गए 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक पक्ष से 13 लोग और द्वितीय पक्ष से 11 लोग थे। मौके पर क्षेत्राधिकारी फूलपुर तथा प्रभारी निरीक्षक फूलपुर मौजूद हैं। मुकदमा अपराध संख्या 218 बटा 19 धारा 147 148 323 336 504 506 भादवी 80 la8 थाना फूलपुर आजमगढ़ 13 नफर व 217/19 धारा 147 148 342 352 336 504 506 427 भादवि व 7cla एक्ट के तहत 11 नफर कुल 24 लोगो को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment