बैंकिंग और कंप्यूटर शिक्षा देने के नाम वसूली की फिर दबाव बनाकर चेन नेटवर्किंग का काम कराया गया
आजमगढ़। शिक्षा के नाम पर छात्र-छात्राओं से 15 से 20 हजार की वसूली करने और दबाव बनाकर उनसे चेन नेटवर्किंग का कार्य कराने के मामले में पुलिस ने आरोपी संस्था पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। संस्था के खिलाफ पीड़ित युवाओं ने लगातार मोर्चा खोल रखा था , मामला संज्ञान में आने पर पुलिस कप्तान ने संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। कोलघाट मुहल्ला स्थित स्मार्ट वैल्यू (एपीएलएल) नाम की कंपनी ने बैंकिंग और कंप्यूटर शिक्षा देने के नाम पर युवाओं से 15 से 20 हजार रुपये की वसूली की थी। इसके बाद इन युवाओं पर तरह-तरह से दबाव बनाकर चेन नेटवर्किंग का काम कराया जा रहा था। प्रत्येक छात्रा को चार-चार युवाओं को जोडने का टारगेट दिया गया था। टारगेट नहीं पूरा करने या नौकरी छोडने पर मारपीट तक की गई। कंपनी के चंगुल में 45 से अधिक लड़कियां, महिलाएं और लड़के फंसकर परेशान थे। पीड़ित लगातार अधिकारियों के यहाँ चक्कर लगा रहे थे इसके बाद एसपी निर्देश पर पुलिस ने संस्था पर छापेमारी कर युवाओं को धन वापस करने की चेतावनी थी। इसके बाद भी संस्था ने धन वापस नहीं कर युवाओं को धमकाना जारी रखा। युवाओं ने इसे लेकर डीएम और एसपी से फिर गुहार लगाई। गुरुवार को शहर कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया। शहर कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी त्रिवेणी सिंह एसपी ने भी कहा की प्रकरण गंभीर है। शहर कोतवाली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए हैं। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment