.

आजमगढ़ : प्रमुख सचिव और जिलाधिकारी ने किया वृक्षारोपण,62 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य

आजमगढ़ 09 अगस्त-- आज 09 अगस्त को भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, नितिन रमेश गोकर्ण एवं जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के विकास खण्ड पल्हनी में तमसा नदी के किनारे मतौलीपुर गांधी उपवन में पौधों का पौधरोपण कर वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। गांधी उपवन में आम, नीम, बरगद, महुआ, कल्पवृक्ष, साल, सहजन, मौलश्री आदि पौधों का पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने बताया कि भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश में 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है, तथा जनपद आजमगढ़ में 62 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। इस परिप्रेक्ष्य में तमसा नदी के किनारे 05 हेक्टेयर में आज 5 लाख 50 हजार पौधे लगाये जायेंगे, इसी क्रम में आज गांधी उपवन में 5500 पौधे लगाये जा रहे हैं। उन्होने जनपद वासियों का आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगाये और उसका संरक्षण भी करे। उन्होने संदेश दिया कि पौधरोपण से जल, वृक्ष और वायु सुरक्षित रहेंगे, तभी हमार जीवन भी सुरक्षित रहेगा, पौधरोपण से बड़ा कोई पुनित कार्य नही है। उन्होने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायें और उनका संरक्षण भी करें।
प्रमुख सचिव द्वारा तमसा नदी कि किनारे विकास खण्ड पल्हनी के मतौलीपुर गांधी उपवन के साथ-साथ विकास खण्ड रानी की सराय के ग्राम पंचायत शिवली, ग्राम पंचायत जमीन कटघर, विकास खण्ड पल्हनी के ग्राम पंचायत खोजापुर, ग्राम पंचायत ककरहटा, विकास खण्ड बिलरियागंज के ग्राम पंचायत नुरूद्दीनपुर, ग्राम पंचायत पांतीबुजुर्ग, विकास खण्ड सठियांव के ग्राम पंचायत गुजरपार में वृक्षारोपण किया गया। उक्त ग्राम पंचायतों में आम, अमरूद, जामुन, सागौन, कटहल, आंवला, नीम, लिप्टस, शीशम आदि के पौधे लगाये गये।
ग्राम पंचायत जमीन कटघर में वृक्षारोपण के दौरान प्राथमिक विद्यालय बुढ़ानपट्टी तथा उच्चरत प्राथमिक विद्यालय जमीन कटघर के छात्र/छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढकर प्रतिभाग किया गया। प्रमुख सचिव द्वारा उक्त विद्यालय के बच्चों को वृक्षों से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया तथा उन्होने वृक्षों की देख-रेख करने के लिए भी कहा।
प्रमुख सचिव ने सीडीओ को निर्देश दिये कि उक्त ग्राम पंचायतों में लगाये गये पौधों को सुरक्षित करने के लिए मनरेगा के अन्तर्गत आवश्यकतानुसार मजदूर रखें तथा हैण्डपम्प की व्यवस्था करें। आगे उन्होने उक्त ग्राम पंचायतों के संबंधित ग्राम प्रधानों से कहा कि पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगायें।
इस अवसर पर सीडीओ आनन्द शुक्ला, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक/नोडल अधिकारी डाॅ0 केएल मीना, वन संरक्षक अमर बहादुर, डीएफओ अयोध्या प्रसाद, अधीक्षक अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, एसडीओ ओपी मिश्रा, हरीशंकर शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख रानी की सराय इसरार अहमद, शिवली ग्राम प्रधान नफीस फात्मा, ग्राम पंचायत खोजापुर के ग्राम प्रधान कौलासी देवी, खण्ड विकास अधिकारी रानी की सराय संगम सिंह, खण्ड विकास अधिकारी पल्हनी कल्पना मिश्रा, संबंधित ग्राम विकास अधिकारी सहित संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment