.

आजमगढ़: भारत रक्षा दल की पहल पर डीएम व एसपी ने ईदगाह परिसर में वृक्षारोपण किया

धार्मिक संस्थाओं व धर्मगुरुओं को भागीदार बनाने के लिए हम लोग धार्मिक स्थलों पर वृक्षारोपण कर रहे है - भारत रक्षा दल 

आजमगढ़।12अगस्त। भारत रक्षा दल के तत्वावधान में सोमवार को ईद उल अजहा के अवसर पर संगठन के मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद अफजल के नेतृत्व में बदरका स्थित ईदगाह परिसर में जिलाधिकारी श्री नागेंद्र प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह के हाथों वृक्षारोपण करवाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री नागेंद्र प्रसाद सिंह कहा कि वृक्षारोपण अब आवश्यकता ही नही मजबूरी भी बन गया है, अब एैसी गम्भीर स्थिति में भी हम लोग नही चेते तो स्थिति और भयावह होगी। इसलिए हमें जल्द से जल्द अपने पर्यावरण को बेहतर करना होगा और इसे सिर्फ वृक्षारोपण के द्वारा ही किया जा सकता है।
भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू ने बताया कि संगठन द्वारा यह कार्य एक अभियान के रूप में लगातार चलाया जा रहा है, इसी क्रम में अभियान में धार्मिक संस्थाओं व धर्मगुरुओं को भागीदार बनाने के लिए हम लोग धार्मिक स्थलों पर वृक्षारोपण कर रहे है। आज का वृक्षारोपण उसी दिशा में एक कदम है इसे हम आगे बढ़ाते रहेंगे, भारत रक्षा दल द्वारा कराए गए इस कार्य से मुस्लिम बन्धु काफी प्रसन्न हुए और संगठन व
कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भारत रक्षा दल के निशीथ रंजन
तिवारी, मनीष कृष्ण साहिल, डा. धीर जी श्रीवास्तव, रामजनम निषाद, जावेद अंसारी, सुनील वर्मा आदि के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजक भारत रक्षा दल के मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद अफजल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment