आजमगढ । जिले के बरदह थाना क्षेत्र के खराट गोड़ के समीप स्कूल से पढ़कर वापस जा रहे दो छात्रों की अनियंत्रित पिकप वाहन की चपेट में जाने से मौत हो गई , जबकि एक बाइक सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया । बताया जा रहा है कि उक्त थाना क्षेत्र के कृष्णा पब्लिक स्कूल से छुट्टी होने पर कक्षा आठ में पढ़ने वाले दो छात्र आनंद यादव 1 3 बर्ष पुत्र लालचंद यादव निवासी रसूलपुर तुंगी और प्रीतम उर्फ मिथुन यादव 13 बर्ष पुत्र मंगला यादव दोनो साइकिल से अपने घर जा रहे थे कि माटींनगंज बाजार की तरफ से जा रही तेज रफ्तार पिकप और एक बाइक सवार में टक्कर हो गयी । इस्री दौरान सड़क किनारे से जा रहे दोनों छात्र अनियंत्रित पिकप की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गये । जिनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ एक छात्र क्री मौत हो गयी । वहीँ दूसरे की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर क्रिया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीँ बाइक सवार युवक गोपाल गौड़ 18 वर्ष पुत्र कमलेश गौड़ निवासी भुलनडीह को जौनपुर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment