.

आजमगढ़ : दर्दनाक ! 03 साल का अज्ञात बच्चा बोरे में डाल कर फेंका मिला,हालत गंभीर

बालक के गले पर रस्सी के कसने के निशान थे, सिर में गंभीर चोट से सड़न हो गयी थी, जिला अस्पताल में भर्ती,शिनाख्त में जुटी पुलिस 

आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत झीसूपुर गांव में बुधवार की सुबह बोरे में भरकर तीन वर्षीय अज्ञात बालक फेका गया पाया गया । उसका गले पर रस्सी के कसने के निशान थे। सिर में गंभीर चोट से सड़न हो गयी थी। बोरे में हलचल व रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने बालक को सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने रेफर कर दिया।
झीसूपुर गांव के सिवान में गांव के लोग सुबह गये थे। रास्ते के किनारे एक मुंह बधा हुआ बोरा फेका गया था। जिसमें कुछ हलचल हो रही थी और रोने की आवाज आ रही थी। थोड़ी ही देर बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। गांव के लोगों ने डायल 100 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खुलवा कर बालक को बाहर निकाला, उसकी हालत खराब थी। डायल 100 की पुलिस ने बालक को सीएचसी अतरौलिया में भर्ती कराया । चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिवजी सिंह ने बताया कि बालक के सिर में पुरानी चोट है ,उसमें सड़न हो गयी है। बालक काफी कमजोर व बीमार लगता है। हालात से ऐसा लगता है कि बीमारी से तंग आकर परिजन उसे इस अवस्था में छोड़ दिए होंगें। बालक की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उसे जिला अस्पताल के सेप्टिक वार्ड में भर्ती कराया गया है। अतरौलिया थाना प्रभारी हिमेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चे की पहचान का प्रयास जारी है। अभी तक उसके बारे में पता नहीं चल पाया है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment