.

.

.

.
.

रानी की सराय: श्री शुकदेव स्मारक इण्टर कालेज में पौधरोपण किया गया

पेड़ से शुद्ध होता है पर्यावरण,पौधरोपण से पुनीत कार्य दूसरा कोई नहीं -श्रीकृष्ण गुप्त,प्रबन्धक 

आजमगढ़। श्री शुकदेव स्मारक इण्टर कालेज रानी की सराय में सोमवार को पौधरोपण किया गया। कालेज के प्रबन्धक श्रीकृष्ण गुप्त के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाओं व स्कूली बच्चों ने मिलकर परिसर के अन्दर 51 पौधों का तथा कालेज परिसर के बाहर दर्जनों पौधों का रोपण किया।
पौधरोपण के बाद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक श्रीकृष्ण गुप्त ने कहा कि पेड़ से पर्यावरण शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि जितना तेजी के साथ हम अपनी सुख-सुविधाओं के लिए प्रकृति का दोहन कर रहे हैं, वह दोहन हमारे जीवन के लिए तमाम संकट पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि वन खत्म होते चले जा रहे हैं। यह स्थितियां जीवन के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से पुनीत कार्य दूसरा कोई नहीं हो सकता है। ऐसे में हम सभी को यह प्रण करना चाहिए कि प्रतिवर्ष एक पौध जरूर लगायेंगे और उसका संरक्षण भी करेंगे। यदि हम ऐसा करने में सफल रहे तो निश्चित तौर पर हमारी आने वाली पीढ़ियां शुद्ध पर्यावरण पा सकेंगी और उनका जीवन निरोग होगा। श्री गुप्त ने कहा कि पेड़-पौधे जहां मनुष्य को शुद्ध हवा, पानी आदि देते हैं, वहीं तमाम जीव-जन्तु भी इन पेड़-पौधों पर ही आश्रय पाते हैं और इनसे ही उनकी खुराक पूरी होती है। इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वाले अन्य प्रमुख लोगों में कालेज के उप प्रबंधक विनय कुमार गुप्त, प्रधानाचार्य मुन्नीलाल सरोज, राजकमल यादव, यशवन्त कुमार, बिन्दु गोंड़, अमित सरोज, राकेश राजभर, दीपक सरोज, विपुल पाठक, जयहिन्द यादव, मुकेश सरोज, सकलदीप, सोनी गुप्ता, नीलम सोनकर, पूजा गुप्ता, सोनी बानो सहित तमाम संभ्रान्त लोग रहे। अन्त में प्रबन्धक श्रीकृष्ण गुप्त ने सभी आगतों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment