.

.

.

.
.

आजमगढ़: पर्यावरण संरक्क्षण को रोटरी क्लब ने नेत्र मंदिर प्रांगण में पौधरोपण कर किया रक्तदान


पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल तब तक जरूरी है तब तक वह मजबूत न हो जाये- रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष 

आजमगढ़। पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए रोटरी क्लब आजमगढ़ के सौजन्य से पौधरोपण कार्यक्रम डीएफओ के सानिध्य में नगर के हर्रा की चुंगी स्थित नेत्रमंदिर में किया गया। इसके बाद सदस्यों द्वारा रक्तदान भी किया गया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने बताया कि पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए पौधरोपण अत्यंत आवश्यक हैं। पौधों के रोपण के साथ साथ उनका देखभाल तब तक जरूरी है तब तक वह मजबूत न हो जाये। वर्तमान परिवेश में पर्यावरण संरक्षण सबसे महत्वपूर्ण और गंभीर विषय हैं जिसकी महवत्ता के लिए सभी को आगे आना चाहिए। इसके बाद क्लब सदस्यों द्वारा जिला ब्लड बैंक में रक्तदान भी किया गया। जिसमे रांटेरैक्ट और इनरव्हील सदस्यों की सहभागिता रही। इस अवसर पर सचिव सुन्दरम अग्रवाल, चन्दन अग्रवाल, अजय अग्रवाल, डा निर्मल श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, रविशंकर प्रजापति, सतीष अग्रवाल, अमरनाथ अग्रवाल, मुकुन्द, गिरिराज विकास अग्रवाल वहीं इनरव्हील क्लब अध्यक्ष रूचि अग्रवाल, सचिव लाजो अग्रवाल, अन्नपूर्णा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, अमिता, रीता, मंजू अग्रवाल, रोटेरैक्ट क्लब के अध्यक्ष रितेश गोयल, राहुल, अमन, प्रणव, देवांश अमृता गोयल सहित भारी संख्या में सदस्यगण मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment