.

.

.

.
.

रानी की सराय :पुलिस ने खोला राज, फ़र्ज़ी निकली प्रॉपर्टी डीलर के साथ लूट की घटना

जमीन विवाद  के चलते  विपक्षी को फ़साने के लिए रची थी लूट की झूठी कहानी 

आजमगढ़ : एक दिन पूर्व रविवार को रानी की सराय थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई 1.60 लाख की लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए उक्त घटना को फ़र्ज़ी करार दिया है। पुलिस के अनुसार जमीन विवाद के चलते विपक्षियों को फ़साने के लिए झूठी लूट की कहानी बनाई गई थी। रविवार की दोपहर लुकमान पुत्र अल्लाउद्दीन निवासी जमालपुर थाना गंभीरपुर ने डायल हंड्रेड पर सूचना दिया कि मेरा 1.60 लाख रुपए मेरे विपक्षी एजाज अहमद पुत्र जहीर निवासी आवक थाना रानी की सराय अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेरे पास आए व कट्टा दिखाकर मेरा पैसा छीन फरार हो गए । मौके पर पंहुचे प्रभारी निरीक्षक द्वारा पूछताछ की गई तो पता चला कि लुकमान, अनवर खान निवासीगण सरसेना खालसा व अशोक यादव निवासी वजीरमलपुर तीनों प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते हैं। लुकमान व अनवर खान द्वारा पिछले 3 साल पहले एजाज अहमद के भाई एकलाख व सोहराब दो भाइयों ने 14 बिस्सा जमीन बैनामा कराए थे जिसमे विपक्षी एजाज अहमद द्वारा दाखिल खारिज मे आपत्ति व दीवानी वाद दायर किया गया जिसके कारण अभी तक लुकमान व अनवर खान द्वारा बैनामे की जमीन पर कब्जा नहीं कर पाए हैं। इसी बात को लेकर दिनांक 20/07/2019 को खालिफपुर में विवाद व मारपीट कर लिए जिसके संबंध में लुकमान द्वारा एनसीआर नं.- 67/19 धारा 323,504 भादवि बनाम एजाज अहमद, फैयान, फैसल, हासीम थाना रानी की सराय पर पंजीकृत कराया था । इसी विवाद व कब्जा पाने को लेकर वादी लुकमान द्वारा उपरोक्त लूट के संबंध में गलत और मनगढ़ंत सूचना दिया था लूट के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 143/19 धारा 392, 506 भादवी पंजीकृत किया गया था , उक्त मुकदमा को घटना ना होने के ही कारण झूठा पाए जाने पर खारिज किया गया तथा वादी के विरुद्ध झूठी सूचना पर धारा 182 भादवि की कार्यवाही की जा रही है । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment