आजमगढ़ : जिले में अपराधिक गतिविधियो पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया हैं। कुछ अन्य लोगों को नयी तैनाती दी गयी है। दो लोगों को गैर जनपद के लिए स्थानान्तरण किया गया। स्वाट टीम से निरीक्षक रत्नेश सिंह को एसएचओ तरवा बनाया गया है। प्रभारी न्यायालय सुरक्षा से विनय कुमार मिश्र को एसएचओ मेंहनगर बनाया गया। श्रीधर पांडेय को सिधारी से एसएचओ बरदह बनाया गया, क्राइम ब्रांच से निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को एसएचओ गंभीरपुर बनाया गया। मूसेपुर चौकी पर तैनात एसआई ओम सिंह को बदरका चौकी पर तैनाती दी गयी। गंभीरपुर पुलिस चौकी के एसआई प्रभाकर शुक्ला को मूसेपुर पुलिस चौकी पर तैनात किया गया। पुलिस लाइन से एसआई धर्मेन्द्र सिंह को दीदारगंज का थाना प्रभारी बनाया गया। बरदह के थाना के एसआई राजेश उपाध्याय को पुलिस लाइन गैर जनपद के लिए स्थानान्तरण किया गया। इसके साथ ही दीदारगंज के थाना प्रभारी मनेाज सिंह को क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी दी गयी। तरवा थाना के प्रभारी सैय्यद हुसेन अली को पुलिस लाइन गैर जनपद के लिए स्थानान्तरित किया गया। पुलिस लाइन से एसआई संजय सिंह को पहाड़पुर पुलिस चौकी पर तैनाती मिली।चौकी प्रभारी सिविल लाइन बृजेश सिंह को गंभीरपुर चौकी में तैनात किया गया। नगर कोतवाली में तैनात एसआई उदयभान सिंह को पवई थाना में तैनात किया गया। बदरका चौकी के एसआई कृष्ण प्रजापति को महाराजगंज थाना पर तैनात किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment