.

.

.

.
.

फूलपुर : डीएम दरबार में तीन बहनो ने भाजपा विधायक पर लगाया जमीन कब्जे का आरोप ,जांच शुरू



विधायक अरुणकांत यादव ने कहा मामले की कोई जानकारी नहीं  है , हो सकती है राजनीतिक साजिश 

आजमगढ़ : जनपद की फूलपुर पवई विधानसभा से भाजपा विधायक अरुण कांत यादव पर जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगा पीड़ित महिलाओं ने ग्रामीणों संग पहुँच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए सीओ को नामित किया है। वहीं मामले में विधायक अरुणकांत ने अपने वीडियो सन्देश में ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया है और कहा कि वह महिलाओं को जानते पहचानते तक नहीं। अगर वो उनके पास आएँगी तो न्याय दिलाएंगे। उनके नाम का कोई दुरुपयोग कर रहा या फिर राजनितिक साजिश हो सकती है। उनके पास क्षेत्र के अलावा आसपास के जनपदों से भी लोग आते हैं और समस्या का समाधान वह करते हैं। दूसरी तरफ पीड़ित महिलाए करुणा, विद्या व सरस्वती तीनों सगी बहन हैं और आजमगढ़ के सीमावर्ती जौनपुर जनपद के अलग अलग क्षेत्रों में ससुराल है। जौनपुर सीमा से ही सटे फूलपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक अरुणकांत यादव हैं। महिलाओं के अनुसार उनका मायका फूलपुर कोतवाली के मुस्तफाबाद में है। उनके पिता के कोई पुत्र न होने पर तीनों बहनों को पूरी संपति मिली है। तीनों के परिवार बड़े आराम से खेती बारी भी करते थे। लेकिन एक हफ्ता पूर्व विधायक के ख़ास आदमी अजय यादव लग्ज़री वाहन से घर पर धमक पड़े और जबरन भूमि को विधायक को बेच देने का दबाव डालने लगे। धमकी दिए कि नहीं बेचोगे तो जबरन कब्ज़ा करेंगे। पैसा भी नहीं देंगे और जान से मार देंगे। पीड़ित परिवार ने बहुत हाथ पैर जोड़ा लेकिन एक न सुनी। दो दिन बाद खेत में जब मक्का व अरहर बोने की कोशिश की तो फिर वही अजय यादव 15 लोगों के संग आ कर बीज उठा ले गए। अगले दिन 25 लोग पहुंचे और दो ट्राली ईंट खेत में गिरा दिए। पीड़ित महिलाओं की परेशानी देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन फोर्स भेजने का भरोसा मिला। दो सिपाही पहुंचे लेकिन वह भी ईंट गिरवा दिए। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment