.

.

.

.
.

आजमगढ़ : शहर के इस इलाके में आठ दिन से नहीं थी बिजली ,सड़क पर उतरी जनता

विभाग खुद ही सकते में , लगाया था तीन ट्रांसफार्मर, सभी हुए फेल 

आजमगढ़ : पिछले आठ दिनों से पांडेय बाजार की बिजली गुल रही । इस बीच विभाग ने तीन ट्रांसफार्मर लगाए। तीनों स्वाहा हो गए। विभाग खुद ही सकते में है। दूसरी तरफ, बिजली कटौती से तिलमिलाए लोग मंगलवार को सड़क पर उतर आए और सुबह ग्यारह बजे पांडेय बाजार पर जाम लगा दिया। जाम की वजह से लगभग चालीस मिनट तक आवागमन ठप रहा। इसकी वजह से लोगों को परेशानी हुई। सूचना पाकर सीओ सदर इलामारन, तहसीलदार सदर पवन कुमार सिंह व एसडीओ मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। तब जाकर जाम 11.40 बजे जाम समाप्त हुआ।
पांडेय बाजार में पिछले आठ दिनों से बिजली कटौती से लोग जूझ रहे थे । उधर बारिश की वजह से विद्युत आपूर्ति ठप रही तो इधर ट्रांसफार्मर जलने से लोग जूझते । लगातार यहां का तीन ट्रांसफार्मर जल चुके हैं लेकिन अभी तक विद्युत समस्या से मुक्ति नहीं मिल पाई है। बिजली विभाग के लोग यहां ट्रांसफार्मर लगा रहे हैं लेकिन वह जल जा रहा है। पहले बताया गया कि केबिल में फाल्ट है लेकिन दूसरे मोहल्ले के आपूर्ति दी गई तो वह सामान्य रहा। ऐसे में ट्रांसफार्मर जांच के घेरे में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर में बड़े पैमाने पर खेल हुआ है। इसकी जांच होनी चाहिए। हालांकि देर रात तक किसी तरह अस्थायी प्रबंध कर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment