आजमगढ़। जनपद के महराजगज क्षेत्र के अखरचन्दा गांव का कक्षा 12 के विद्यार्थी दिव्यांश त्रिपाठी की विगत वर्ष कैंसर रोग हो जाने से वह काल की क्रूरता का शिकार हो गया था। बुधवार को परिजनां ने दिव्यांश के जन्मतिथि के मौके पर नगर से सटे प्राइमरी विद्यालय जाफरपुर में उपस्थित बच्चों को बाटल, पेन, पेंसिल, बाक्स, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। अध्यापकों व बच्चों ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धासुमन अर्पित किया एवं दिव्यांश की याद में रीमा पांडेय व सचिदानन्द त्रिपाठी ने स्कूल के परिसर में 5 पौधे लगाया गया। वितरण के दौरान मनीषा, आशुतोष, प्रभात, प्रतिमा, रीमा, रणजीत सहित अध्यापक एवं बच्चे मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment